इंदौर। मन में कुछ करने का जोश हो तो फिर भला बंदिशें कहां किसी को रोक पाती हैं. इंदौर पुलिस के जवान संजय सांवरे कुछ ऐसा ही संदेश दे रहे हैं. संजय कुछ ऐसे बच्चों का भविष्य संवारने की कोशिश कर रहे हैं, जिनसे लोग अकसर किनारा कर लेते हैं. पुलिस के जवान संजय ने ऐसे बच्चों को पढ़ाने लिखाने का बीड़ा उठाया है जो अपने बचपन की मासूमियत खो चुके थे. छोटे मोटे काम धंधे करते हैं इनमें से कुछ बच्चे नशे के आदि भी हो चुके थे, लेकिन संजय की बेहतर सोच ने इन बच्चों में उम्मीद जगाई और 4 बच्चों से शुरू हुई वर्दी वाले मास्टर जी की क्लास में आज 52 बच्चे पढ़ने आते हैं. आज ये सारे बच्चों ने इनका नाम रोशन किया है. (indore policeman teaches under operation smile)
गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा: 6 साल से इंदौर पुलिस के जवान संजय सांवरे फ्री में ऑपरेशन स्माईल के नाम से झुग्गी बस्ती के बच्चों को पढ़ा रहे हैं. आज इनकी क्लास में पढ़ने वाले लगभग सभी बच्चों ने कमाल कर दिया है. यहां अधिकतर बच्चे ए ग्रेड से पास हुए हैं, और महत्वपूर्ण बात यह है की यह सारे बच्चों को वर्दी वाले संजय सर ने फ्री में पढ़ाया है. संजय अपने स्तर से कॉपी किताब और बच्चों को जरूरत की सामग्री भी दिलाते हैं. संजय की क्लास के इन बच्चों में पढ़ने का जुनून इतना है कि इनमें से कई अव्वल आए हैं. (student got A grade in operational smile)
लालबाग में लगती है वर्दी वाले मास्टरजी की क्लास: कभी अपराध और नशे के दलदल में फंसे ये बच्चे इंदौर के लालबाग क्षेत्र में लगने वाली इस पाठशाला में पढ़ने लिखने आते हैं. आर्थिक तंगी और अच्छी परवरिश न मिलने की वजह से ये बच्चे छोटा मोटा काम धंधा भी करते हैं, लेकिन इंदौर पुलिस के एक जवान संजय सांवरे से इनका दर्द देखा नहीं गया और उसने इन बच्चों के लिए कुछ करने की ठान ली. पुलिस लाइन में पदस्थ संजय बताते हैं कि 4 बच्चों से शुरू हुए ऑपरेशन स्माइल से अब 52 बच्चे जुड़ चुके हैं. संजय अपनी इस क्लास में कम से कम 100 बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं.
इंदौर में Dancing cop के नाम से मशहूर Traffic police के आरक्षक रंजीत की मांग लद्दाख में
मेधावी छात्रों का स्कूल में भी कराया एडमिशन: संजय ने अपनी क्लास के कुछ मेधावी छात्रों का प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में एडमिशन भी कराया है. संजय चाहते हैं कि ये बच्चे भी पढ़ लिखकर ना सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन करें. बल्कि समाज में भी अपना एक मुकाम बनाएं. (operation smile in indore)