इंदौर। साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर ने आधुनिक साइबर लैब बनाने की योजना पर काम शुरु कर दिया है. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस कंट्रोल रूम पर एक साइबर लैब बनाई जाएगी और इस लैब में आधुनिक उपकरण के साथ ही एक्सपर्ट की टीम 24 घंटे तैनात रहेगी. किसी भी तरह के साइबर संबंधी अपराध की शिकायत होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
शिकायत के तुरंत निराकरण को लेकर बनेगी लैब
इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया है, जिसमें कई तरह के फेरबदल किये जा रहे हैं. साइबर अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर आधुनिक साइबर लैब बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं ताकि मामलों को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की जा सके. अधिकतर मामलों में साइबर अपराध की शिकायतों पर सुनवाई नहीं होती और लेटलतीफी की वजह से उसको ट्रेस कर पाना भी मुसीबत बन जाता है. इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस कमिश्नर ने साइबर लैब बनाने की घोषणा की है. उन्होने कहा कि तकरीबन एक से डेढ़ महीने में यह लैब बनकर तैयार हो जाएंगी.
मोबाइल हैक कर अकाउंट से उड़ाए 55 हजार, अब जांच के लिए कोलकाता जाएगी इंदौर पुलिस की टीम