इंदौर। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर प्रशासन की मुस्तैदी भी काम नहीं आ रही है. खासकर छेड़छाड़ के मामलों में इजाफा ही हो रहा है. मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर में चार थाना क्षेत्रों में एकसाथ चार शिकायतें दर्ज होने से पुलिस महकमें में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सभी मामलों में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (Indore Pressurized a woman to religion change)
धर्म परिर्तन का दबाव बनाने की शिकायतः पहला मामला इंदौर के देपालपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है. देपालपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने क्षेत्र के नौशाद, सलीम, रईस के खिलाफ धर्म परिवर्तन दबाव बनाने सहित छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह नौशाद के खेत से गुजर रही थी, तभी आरोपी ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया. वह कहने लगा कि वह उससे बहुत प्यार करता है और उससे निकाह करना चाहता है. उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव भी बनाया गया. पीड़िता ने इसका विरोध किया और पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद पति जब आरोपियों के पास पहुंचा तो उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद जब घटना की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने देपालपुर पुलिस से शिकायत की गई. देपालपुर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (Indore pressurized a woman to religion change)
महिला से छेड़छाड़ कर कर था युवक, फिर पब्लिक ने जो किया...देखें Video
आशीर्वाद के बहाने महिला से हुई छेड़छाड़ः दूसरी घटना इंदौर के खुडै़ल थाना क्षेत्र में सामने आई. खुडै़ल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी. पैर छूने और आशीर्वाद लेने के बहाने महिला के घर में गया. इसके बाद वह अश्लील हरकत करने लगा. महिला के पति ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. फिलहाल खुडै़ल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (woman molested on the pretext of blessings)
किराना कारोबारी महिला से हुई छेड़छाड़ः तीसरा मामला इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां किराना कारोबारी महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. आरोपी उसके यहां गुटखा लेने गया था. पीड़िता ने गुटखा ना होने की बात कही तो आरोपी अश्लील हरकत करने लगा. इस दौरान महिला के पति ने रोका तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी. सिमरोल पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम रोहित है. रोहित पीड़ित महिला के घर के पास ही रहता है. देर रात वह गुटखा लेने के लिए पीड़िता की दुकान पर गया था. (Indore Pressurized a woman to religion change)
वीडियो बनाने पर हुई युवतियों से छेड़छाड़: इसी कड़ी में चौथा मामला इंदौर के महू थाना क्षेत्र का है. यहां वर्ग विशेष के युवकों ने एक महिला से गलत हरकत की. महिला की बहन आरोपी युवकों का वीडियो बना रही थी. इसी बात को लेकर विवाद की शुरुआत हुई. महू थाने में आरोपी जाकिर, बबला और शाहरुख सभी निवासी चंद्र मार्ग के खिलाफ छेड़छाड़ धमकाने और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज हुआ है. पिछले कुछ दिनों से आरोपी उन्हें देखकर अश्लील कमेंट कर रहे थे फरियादी की छोटी बहन मोबाइल पर वीडियो बना रही थी. तभी आरोपी जाकिर उनके घर आया और झगड़ने लगा. आरोपियों ने दोनों बहनों के साथ मारपीट की और धमकी देकर गए कि आइंदा कभी उनकी दुकान का वीडियो बनाया तो बहुत बुरा होगा. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इन चारो केस में ग्रामीण एसपी भगवंत सिंह विर्दे ने अलग-अलग थाना पुलिस के माध्यम से जांच शुरू करवा दी है. आने वाले दिनों में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है. (Case filed in 4 police stations for molesting) (Indore molestation case)