ETV Bharat / city

Cannabis Mafia Arrest इंदौर में मुनक्का के नाम पर अवैध भांग की स्मगलिंग, माफिया देवास से गिरफ्तार - इंदौर मंजूर खान भांग

इंदौर में मुनक्का की आड़ में अवैध भांग की तस्तरी करने वाले आरोपी मंजूर भांगवाला को देवास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लाइसेंसी ठेकों के अतिरिक्त अवैध तरीके से भांग व्यापारियों को बेचता था. वहीं प्रशासन ने मुनक्का निर्माताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. Indore Illegal Cannabis smuggling, Cannabis Mafia Manzoor Bhangwala, Mafia Arrested from Dewas

Illegal cannabis smuggler arrested
अवैध भांग तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 2:46 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर सहित आसपास के जिलों में मुनक्का के नाम पर भांग की अवैध तस्करी हो रही है. हाल ही में जिला प्रशासन ने शिकायते मिलने के बाद भांग की कई दुकानों से बिक्री निरस्त करने का फैसला लिया गया था. शहर में अवैध भांग की तस्करी करने वाले मंजूर भांगवाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इंदौर जिला प्रशासन ने आरोपी को जिला बदर करने के आदेश दिए हैं.

आरोपी ने भांग के 28 ठेके प्राप्त किये: इंदौर में नफीस बेकरी संचालक मंजूर खान भांगवाला भांग के व्यापार के नाम पर नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी कर रहा था. इतना ही नहीं आरोपी ने इंदौर जिले समेत आसपास भांग के 28 ठेके प्राप्त कर संचालित कर रहा था. अवैध तंत्र से भांग की स्मगलिंग कर उसे मुनक्का व्यापारियों को लंबे समय से बेच रहा था. हाल ही में जिला प्रशासन को मंजूर खान के गोरखधंधे और नेटवर्क के जरिए अवैध भांग की स्मगलिंग की सूचना मिली थी.

28 लाइसेंस दुकानों के ठेके निरस्त: इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर कुछ समय पूर्व इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भांग माफिया मंजूर खान की सभी 28 लाइसेंसी दुकानों के ठेके निरस्त कर दिये गये थे. हाल ही में इस मामले में पता चला था कि इंदौर में मुनक्का निर्माता जैसे सनन, मस्तान, काला घोड़ा, माहेश्वरी आदि बड़ी मात्रा में मुनक्का का उत्पादन करते हैं. औषधि फॉर्मुले के तहत लगने वाली भांग को वे लाईसेंसी दुकानों से क्रय करते थे. आरोपी मंजूर भांगवाला अवैध रूप से लायी जा रही भांग उन्हें बेचता था. इसके अलावा इंदौर एवं अंचल में नशे के बढ़ते कारोबार के चलते इंदौर पुलिस ने मंजूर खान के खिलाफ रासुका के तहत हिरासत में लिए जाने के आदेश एवं वारण्ट जारी किए थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को देवास से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इंदौर जिला प्रशासन ने आरोपी को जिला बदर करने के आदेश दिए हैं.

इंदौर: पुलिस गिरफ्त में आया कुख्यात भांग तस्कर मुदाउद्दीन मंसूरी

मुनक्का निर्माताओं के विरुद्ध होगी कार्रवाई: इंदौर जिले में लगभग 17 मुनक्का निर्माता हैं. जिन्हें आयुष एवं आबकारी विभाग से औषधि बनाने के लिए अनुमति प्राप्त है. किन्तु यह भी शिकायतें आ रही थी कि मुनक्का निर्माता स्वीकृत औषधि फॉर्मुले के तहत मुनक्का न बनाकर उसमें नशे हेतु अत्याधिक मात्रा में स्मगलिंग की हुई सस्ती भांग एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री डालकर मुनक्का को एक नशे की वस्तु के रूप में बाजार में बेच रहे है. जो लोगों के स्वास्थ्य को बिगाड़ रहा है. मुनक्का निर्माताओं के संबंध में प्राप्त शिकायत पर आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा जांच की जा रही है. शिकायत सही पाए जाने पर ऐसे मुनक्का व्यापारियों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Indore Illegal Cannabis smuggling, Mafia Arrested from dewas

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर सहित आसपास के जिलों में मुनक्का के नाम पर भांग की अवैध तस्करी हो रही है. हाल ही में जिला प्रशासन ने शिकायते मिलने के बाद भांग की कई दुकानों से बिक्री निरस्त करने का फैसला लिया गया था. शहर में अवैध भांग की तस्करी करने वाले मंजूर भांगवाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इंदौर जिला प्रशासन ने आरोपी को जिला बदर करने के आदेश दिए हैं.

आरोपी ने भांग के 28 ठेके प्राप्त किये: इंदौर में नफीस बेकरी संचालक मंजूर खान भांगवाला भांग के व्यापार के नाम पर नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी कर रहा था. इतना ही नहीं आरोपी ने इंदौर जिले समेत आसपास भांग के 28 ठेके प्राप्त कर संचालित कर रहा था. अवैध तंत्र से भांग की स्मगलिंग कर उसे मुनक्का व्यापारियों को लंबे समय से बेच रहा था. हाल ही में जिला प्रशासन को मंजूर खान के गोरखधंधे और नेटवर्क के जरिए अवैध भांग की स्मगलिंग की सूचना मिली थी.

28 लाइसेंस दुकानों के ठेके निरस्त: इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर कुछ समय पूर्व इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भांग माफिया मंजूर खान की सभी 28 लाइसेंसी दुकानों के ठेके निरस्त कर दिये गये थे. हाल ही में इस मामले में पता चला था कि इंदौर में मुनक्का निर्माता जैसे सनन, मस्तान, काला घोड़ा, माहेश्वरी आदि बड़ी मात्रा में मुनक्का का उत्पादन करते हैं. औषधि फॉर्मुले के तहत लगने वाली भांग को वे लाईसेंसी दुकानों से क्रय करते थे. आरोपी मंजूर भांगवाला अवैध रूप से लायी जा रही भांग उन्हें बेचता था. इसके अलावा इंदौर एवं अंचल में नशे के बढ़ते कारोबार के चलते इंदौर पुलिस ने मंजूर खान के खिलाफ रासुका के तहत हिरासत में लिए जाने के आदेश एवं वारण्ट जारी किए थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को देवास से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इंदौर जिला प्रशासन ने आरोपी को जिला बदर करने के आदेश दिए हैं.

इंदौर: पुलिस गिरफ्त में आया कुख्यात भांग तस्कर मुदाउद्दीन मंसूरी

मुनक्का निर्माताओं के विरुद्ध होगी कार्रवाई: इंदौर जिले में लगभग 17 मुनक्का निर्माता हैं. जिन्हें आयुष एवं आबकारी विभाग से औषधि बनाने के लिए अनुमति प्राप्त है. किन्तु यह भी शिकायतें आ रही थी कि मुनक्का निर्माता स्वीकृत औषधि फॉर्मुले के तहत मुनक्का न बनाकर उसमें नशे हेतु अत्याधिक मात्रा में स्मगलिंग की हुई सस्ती भांग एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री डालकर मुनक्का को एक नशे की वस्तु के रूप में बाजार में बेच रहे है. जो लोगों के स्वास्थ्य को बिगाड़ रहा है. मुनक्का निर्माताओं के संबंध में प्राप्त शिकायत पर आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा जांच की जा रही है. शिकायत सही पाए जाने पर ऐसे मुनक्का व्यापारियों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Indore Illegal Cannabis smuggling, Mafia Arrested from dewas

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.