इंदौर। हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ की सोमवार को खुलने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल पिछले दिनों हाईकोर्ट की इंदौर बैंच में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एडवोकेट और कर्मचारियों की भी की कोरोना की जांच कराई गई थी, जो कि नेगेटिव आई थी. जिसके बाद 24 जुलाई से हाई कोर्ट के खुलने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अभी तक किसी तरह का कोई शेड्यूल नहीं आया है. वहीं अब सोमवार से कोर्ट खुलने की संभावना जताई जा रही है.
हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में पिछले दिनों एक रीडर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद एहतियात के तौर पर रीडर के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की गई थी. वहीं कोर्ट को 24 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया था.
बता दें कि रीडर के संपर्क में एडवोकेट के साथ ही कई कर्मचारी आए थे लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब शुक्रवार शाम को बैठक होने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को कोर्ट खुल सकती है.