इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक कचरा गाड़ी में नवजात का शव मिला है बच्चे के शव को पॉलीथीन में लपेटकर छोटे सूटकेस में पैक कर कचरा वाहन में फेंक दिया गया था. जब कचरा कलेक्शन वाहन कचरा प्लांट पर पहुंच गया तब कचरा डिस्पोजऑफ करने के दौरान मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.(indore crime news)
कचरा अलग करते वक्त मिला शव:कचरा कलेक्शन वाहन कचरा खाली करने के लिए प्लांट पर पहुंचा था. जहां गीला और सूखा कचरा अलग-अलग किया जा रहा था. उसी दौरान एक पॉलिथीन में थैली में छोटा सूटकेस मिला, जिसके अंदर 6 से 7 माह के एक नवजात का शव लिपटा हुआ था. जिसकी सूचना तत्काल एरोड्रम पुलिस को दी गई. कचरा कलेक्शन वाहन के ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि साहू नगर और पंचवटी नगर से कचरा कलेक्शन किया गया है.
'पाप' छिपाने के लिए कूड़ेदान में फेंका नवजात का शव
फिलहाल जांच में यह बात का सामने आई है कि किसी महिला ने अपना अवैध गर्भ छुपाने के उद्देश्य यह घिनौना कृत्य किया है. नवजात के शव का लिंग क्या है इसके लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर पूरे मामले की जानकारी जुटाने में लग गई है. (indore newborn dead body) (indore newborn dead body in garbage cart) (mp news)