ETV Bharat / city

Indore Crime News: पति मुंबई से इंदौर आया कोर्ट में पत्नी से तलाक लेने, अप्राकृतिक कृत्य करके हुआ फरार - इंदौर महिला अपराध

इंदौर में महिला के साथ पति ने अप्राकृतिक कृत्य किया गया. ये काम उसके पति ने ही किया जिसके साथ तलाक का केस चल रहा है. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पति की तलाश शुरू कर दी है. पति-पत्नी के बीच कुटुंब न्यायालय में तलाक का केस चल रहा है. सुनवाई की तारीख पर पति मुंबई से इंदौर पहुंचा था और फिर अप्राकृतिक कृत्य करके फरार हो गया. यही नहीं पति पर महिला ने पोर्न वीडियो बनाने का आरोप भी लगाया. (unnatural act with wife in indore) (indore crime news) (husband did unnatural act with wife in indore)

indore crime news
इंदौर में महिला ने पति पर लगाया अप्राकृतिक कृत्य का आरोप
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 8:41 AM IST

इंदौर। शहर में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक संबध बनाने की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले का प्रकरण दर्ज कर पति की तलाश शुरू कर दी है. मामले में महिला ने पति पर ये भी आरोप लगाया कि उसके कई और महिलाओं से संबंध है और जब उसने इस पर आपत्ति दर्ज कराई तो उसके साथ वहशियाना हरकत हुई. यही नहीं उसके पति ने जबरन उससे अननेचुरल काम किया. (unnatural act with wife in indore)

पोर्ने वीडियो बनाता है पति: महिला का आरोप है कि उसका पति लड़कियों और महिलाओं को बेवकूफ बनाकर उनसे संबंध बनाता है. वह महिलाओं से संबंध बनाकर उनके पोर्न वीडियो बनाता है और फिर उसे वायरल कर देता था. इसके जरिए वो वसूली के धंधे में भी लगा हुआ है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस पति को तलाशने में जुटी हुई है. पुलिस की एक टीम मुंबई भी गई थी वही पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

MP: अय्याश International Wushu कोच गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना और अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का आरोप

न्यायालय में चल रहा है तलाक का केस: जानकारी के मुताबिक शिवपुरी में रहने वाली महिला की शादी आरोपी युवक से 2017 में हुई थी. शादी के बाद वो पति के मुंबई गई जहां उसके पति और सास ने लगातार पीड़िता को परेशान किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2017 में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद वो हनीमून के लिए वह केरल गए और इसके बाद जब लौटकर आए तो दहेज में जो सामान मिला था उस पर भी सास ने प्रतिबंध लगा दिया. यही नहीं धीरे धीरे उसे उसके पति की करतूतों की जानकारी भी मिली. कई बार उससे भी पति नाजायज डिमांड करता था. जिसे पूरा करने से उसने साफ इंकार कर दिया.

Gwalior Human Trafficking: मानव तस्करी का सेंटर बना बदनापुरा, नाबालिग से देह व्यापार कराने वाले गांव के पूरे देश में जुड़े हैं तार

पति ने किया अननैचुल काम और हुआ फरार: पति और सास की प्रताड़ना से तंग आकर वो वापस अपने घर इंदौर आ गई. यहां इंदौर में उसने तलाक को लेकर कुटुंब न्यायालय में अर्जी लगा दी. कोर्ट में पेशी के लिए और तलाक के मामले में पति को बयान के लिए कोर्ट ने बुलाया था. इसके लिए वो मुंबई से इंदौर आया. पेशी के बाद महिला के साथ समझौते के लिए उसके घर गया. काफी देर तक वो उसे समझौते के लिए मनाता रहा. लेकिन जब बात ना बनी तो उसने जबरन महिला के साथ अप्राकृतिक काम किया. इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत के लिए कॉल लगाया तो वो घर से फरार हो गया.

महिला को जान से मारने की धमकी: महिला ने इस संबंध में और उसके बाद घटी पूरी घटना की शिकायत इंदौर पुलिस से की. कैसे उसके साथ पति ने इंदौर के घर में जबरन अप्राकृतिक घटना को अंजाम दिया, उसके सबूत दिए हैं. पति ने पीड़िता को जाने से पहले मारने की धमकी भी दी कि अगर मामला आगे बढ़ा तो वो उसे छोड़ेगा नहीं. जिसके बाद पीड़िता ने परेशान पूरी मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस का कहना है कि वो जल्द मुंबई जाकर शख्स की गिरफ्तारी करेंगी. (indore crime news) (husband did unnatural act with wife in indore)

इंदौर। शहर में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक संबध बनाने की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले का प्रकरण दर्ज कर पति की तलाश शुरू कर दी है. मामले में महिला ने पति पर ये भी आरोप लगाया कि उसके कई और महिलाओं से संबंध है और जब उसने इस पर आपत्ति दर्ज कराई तो उसके साथ वहशियाना हरकत हुई. यही नहीं उसके पति ने जबरन उससे अननेचुरल काम किया. (unnatural act with wife in indore)

पोर्ने वीडियो बनाता है पति: महिला का आरोप है कि उसका पति लड़कियों और महिलाओं को बेवकूफ बनाकर उनसे संबंध बनाता है. वह महिलाओं से संबंध बनाकर उनके पोर्न वीडियो बनाता है और फिर उसे वायरल कर देता था. इसके जरिए वो वसूली के धंधे में भी लगा हुआ है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस पति को तलाशने में जुटी हुई है. पुलिस की एक टीम मुंबई भी गई थी वही पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

MP: अय्याश International Wushu कोच गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना और अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का आरोप

न्यायालय में चल रहा है तलाक का केस: जानकारी के मुताबिक शिवपुरी में रहने वाली महिला की शादी आरोपी युवक से 2017 में हुई थी. शादी के बाद वो पति के मुंबई गई जहां उसके पति और सास ने लगातार पीड़िता को परेशान किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2017 में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद वो हनीमून के लिए वह केरल गए और इसके बाद जब लौटकर आए तो दहेज में जो सामान मिला था उस पर भी सास ने प्रतिबंध लगा दिया. यही नहीं धीरे धीरे उसे उसके पति की करतूतों की जानकारी भी मिली. कई बार उससे भी पति नाजायज डिमांड करता था. जिसे पूरा करने से उसने साफ इंकार कर दिया.

Gwalior Human Trafficking: मानव तस्करी का सेंटर बना बदनापुरा, नाबालिग से देह व्यापार कराने वाले गांव के पूरे देश में जुड़े हैं तार

पति ने किया अननैचुल काम और हुआ फरार: पति और सास की प्रताड़ना से तंग आकर वो वापस अपने घर इंदौर आ गई. यहां इंदौर में उसने तलाक को लेकर कुटुंब न्यायालय में अर्जी लगा दी. कोर्ट में पेशी के लिए और तलाक के मामले में पति को बयान के लिए कोर्ट ने बुलाया था. इसके लिए वो मुंबई से इंदौर आया. पेशी के बाद महिला के साथ समझौते के लिए उसके घर गया. काफी देर तक वो उसे समझौते के लिए मनाता रहा. लेकिन जब बात ना बनी तो उसने जबरन महिला के साथ अप्राकृतिक काम किया. इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत के लिए कॉल लगाया तो वो घर से फरार हो गया.

महिला को जान से मारने की धमकी: महिला ने इस संबंध में और उसके बाद घटी पूरी घटना की शिकायत इंदौर पुलिस से की. कैसे उसके साथ पति ने इंदौर के घर में जबरन अप्राकृतिक घटना को अंजाम दिया, उसके सबूत दिए हैं. पति ने पीड़िता को जाने से पहले मारने की धमकी भी दी कि अगर मामला आगे बढ़ा तो वो उसे छोड़ेगा नहीं. जिसके बाद पीड़िता ने परेशान पूरी मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस का कहना है कि वो जल्द मुंबई जाकर शख्स की गिरफ्तारी करेंगी. (indore crime news) (husband did unnatural act with wife in indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.