ETV Bharat / city

भीड़ जुटाकर संक्रमण फैलाने का काम कर रहे राजनीतिक दल: कलेक्टर

इंदौर शहर में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और छोटे व्यापारी शामिल हुए थे. इस मामले में पुलिस ने सभी प्रमुख नेताओं समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसे इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने सही बताया है. साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों पर संक्रमण फैलाने का आरोप लगाया है.

Indore Collector
इंदौर कलेक्टर
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 6:57 AM IST

इंदौर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए जिला प्रशासन ने सीधे तौर पर राजनीतिक दलों को जिम्मेदार बताया है, कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ किया है कि मंगलवार को कांग्रेसी नेताओं ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर आम जनता को संक्रमण के खतरे में डालने की कोशिश की है. ऐसी ही घटनाओं से शहर में संक्रमण फैल रहा है.

कलेक्टर ने राजनीति दल पर लगाया संक्रमण फैलाने का आरोप

मंगलवार को कांग्रेस ने छोटे व्यापारियों के हित में प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने सभी पर मामला दर्ज किया है, जिसे इंदौर कलेक्टर ने सही निर्णय बताया है. उन्होंने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठकों में हम लोग लगातार कांग्रेस-बीजेपी से जागरूकता अभियान चलाने और संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं. बावजूद इसके राजनीतिक दल अपने आयोजनों में संक्रमण को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. ये स्थिति शहर के लिए सबसे अधिक विस्फोटक है.

शहर के परदेसीपुरा चौराहे से पाटनीपुरा चौराहे तक मंगलवार को कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे के नेतृत्व में हल्ला बोल आंदोलन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और छोटे व्यापारियों सहित आम लोगों ने भाग लिया था. जहां सभी से शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सीएम का पुतला फूंका था. इस मामले में पुलिस ने सभी प्रमुख नेताओं के अलावा कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इंदौर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए जिला प्रशासन ने सीधे तौर पर राजनीतिक दलों को जिम्मेदार बताया है, कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ किया है कि मंगलवार को कांग्रेसी नेताओं ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर आम जनता को संक्रमण के खतरे में डालने की कोशिश की है. ऐसी ही घटनाओं से शहर में संक्रमण फैल रहा है.

कलेक्टर ने राजनीति दल पर लगाया संक्रमण फैलाने का आरोप

मंगलवार को कांग्रेस ने छोटे व्यापारियों के हित में प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने सभी पर मामला दर्ज किया है, जिसे इंदौर कलेक्टर ने सही निर्णय बताया है. उन्होंने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठकों में हम लोग लगातार कांग्रेस-बीजेपी से जागरूकता अभियान चलाने और संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं. बावजूद इसके राजनीतिक दल अपने आयोजनों में संक्रमण को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. ये स्थिति शहर के लिए सबसे अधिक विस्फोटक है.

शहर के परदेसीपुरा चौराहे से पाटनीपुरा चौराहे तक मंगलवार को कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे के नेतृत्व में हल्ला बोल आंदोलन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और छोटे व्यापारियों सहित आम लोगों ने भाग लिया था. जहां सभी से शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सीएम का पुतला फूंका था. इस मामले में पुलिस ने सभी प्रमुख नेताओं के अलावा कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.