इंदौर। यहां लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं . इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक कंपनी की एचआर मैनेजर (HR Manager Suicide Case) ने रिजाइन देकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने कंपनी के ही कर्मचारियों पर कई आरोप लगाए हैं.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
कंपनी की एचआर मैनेजर ने किया सुसाइड
इदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के नरीमन पॉइंट में रहने वाली युवती ने फांसी लगाकर(Resign And Suicide) आत्महत्या कर ली. युवती मूलतः सतना की रहने वाली थी. इंदौर में नामी कंपनी में एचआर के पद पर काम करती थी. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही उसने कंपनी से रिजाइन किया था. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमे उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने के साथ ही और तमाम बातों का जिक्र किया है.
पहले त्यागपत्र दिया, फिर जान दे दी
3 दिन पहले ही युवती ने अपनी कंपनी से (Resign And Suicide) इस्तीफा दिया था . परिजनों ने कंपनी के स्टाफ पर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि युवती को किसी बात की ऑफिस में टेंशन थी. पुलिस को युवती के फ्लैट में एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने कम्पनी से जुड़े हुए कुछ नामों का जिक्र किया है. फिलहाल लसूड़िया पुलिस परिजनों के बयान और कम्पनी के स्टाफ के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.