इंदौर। मध्य प्रदेश का बहुचर्चित हनीट्रैप मामला अभी थमा नहीं है. इस बीच इंदौर शहर में एक बार फिर हनीट्रैप का मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने दो साथियों के साथ मिलकर लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके धमकाने का काम करती थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने महिला सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है.
मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. जहां पीड़ित राजेश गहलोत ने थाने आकर शिकायत की थी कि उसको एक महिला ने अपने जाल में फंसा कर. उसका वीडियो बना लिया है. जिसके बाद यह तीनों युवक को ब्लैकमेल करते थे. युवक ने पहले महिला को 25 हजार रुपए दे दिए थे. लेकिन फिर महिला ने उसको वीडियो के आधार पर और पैसों की मांग की. जिसके बाद युवक ने थाने आकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर महिला व उसके अन्य दो साथी दुर्गेश सेन और राकेश सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है. दुर्गेश सेन के पास से एक पिस्टल भी जब्त की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेजकर मामले में और जांच पड़ताल की जा रही है.