इंदौर। मालवा-निमाड़ में बढ़ते हुए अपराधों और बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने गुरुवार को इंदौर आईजी रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बाला बच्चन ने आगामी त्योहार और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं.
इस मौके पर गृहमंत्री ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लो एंड ऑर्डर नहीं है, इस बात की समझ अमित शाह को भी होगी. गृहमंत्री ने कहा कि चाहे मंदसौर, रतलाम या बड़वानी का मामला हो, अपराधी कौन निकला सभी जानते हैं. प्रदेश में हो रहे ताबड़तोड़ तबादलों पर गृहमंत्री ने कहा है कि तबादलों का दौर खत्म हो गया है, शुरूआत में थोड़ा बदलाव किया जाता है, इसलिए यह तबादले किए गए थे.
गृहमंत्री बाला बच्चन ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद इंदौर और बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था पर विचार किया जा सकता है. साथ ही पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने को लेकर भी रोस्टर पूरी तरह से तैयार होने की बात गृहमंत्री ने कही. इंदौर में स्कूल बस पर हुए हमले को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए.