ETV Bharat / city

नशा माफियाओं को सीएम शिवराज की चुनौती, कहा- दुष्टों के लिए वज्र से भी सख्त हूं

एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की और चेतावनी देते हुए कहा, भू माफिया, ड्रग माफिया, गुंडे, बदमाश, चिटफंड, मिलावटखोर आदि धंधे से जुड़े लोग नेस्तनाबूद किए जाएंगे.

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 8:27 PM IST

इंदौर। मिनी मुंबई में नशाखोरी और देह व्यापार के अंतर राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद शिवराज सरकार ने प्रदेश भर में ड्रग माफिया और नशे के कारोबारियों के खिलाफ अंतरराज्यीय अभियान छेड़ने का ऐलान किया है. आज निजी समारोह में हिस्सा लेने इंदौर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने ड्रग कारोबार से जुड़े आरोपियों को चुनौती देते हुए कहा है कि शिवराज की सरकार सज्जनों के लिए फूल से कोमल और दुष्टों के लिए बज्र से भी सख्त रुख अपनाने जा रही है.

इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, भू माफिया, ड्रग माफिया, गुंडे, बदमाश, चिटफंड, मिलावटखोर आदि धंधे से जुड़े लोग नेस्तनाबूद किए जाएंगे. उन्होंने इंदौर में देह व्यापार कांड का जिक्र करते हुए कहा कि इंदौर में बांग्लादेशी बच्चियों को लाकर उन्हें नशे की आदत डालकर देह व्यापार में धकेला जाता था. मध्य प्रदेश पुलिस ने ऐसी 11 बच्चियों को देह व्यापार के जाल से निकाला है.

सीएम शिवराज

नौ आरोपी गिरफ्तार

सीएम ने कहा इस मामले में देह व्यापार ही नहीं बल्कि ड्रग्स का धंधा करने वाले 9 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनका संपर्क नाइजीरिया, मुंबई और गुजरात से था, जो वहां से ड्रग्स की सप्लाई करते थे. इनमें से दो लोग रतलाम और मुंबई से भी गिरफ्तार किए गए हैं, लिहाजा अब राज्य सरकार इस मामले में केंद्र की मदद लेते हुए पड़ोसी राज्यों में भी ड्रग्स के धंधे से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अंतरराज्य स्तर पर अभियान चलाने जा रही है.

आर्थिक रूप से किया जाएगा ध्वस्त

शिवराज ने इंदौर में उजागर हुए देह व्यापार के धंधे का जिक्र करते हुए कहा कि यहां जिम में ट्रेनिंग के लिए आने वाली लड़कियों को ड्रग्स की आदत डालते थे और बाद में उन्हें देह व्यापार में धकेला जाता था. लिहाजा, अब ऐसे तमाम लोगों को पहचान कर उन्हें आर्थिक रूप से ध्वस्त किया जाएगा. इसके अलावा ऐसे तमाम मामलों में अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया
सिंधिया बोले मध्य प्रदेश में न्याय पूर्ण सरकार

शिवराज सिंह चौहान के साथ इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिवराज सरकार की खुले मन से तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में जो लोग भी गलत काम कर रहे हैं, उन्हें रोकने में शिवराज सरकार पूरी मेहनत और संकल्प के साथ जुटी है. लिहाजा मध्य प्रदेश में न्याय पूर्ण सरकार स्थापित हो चुकी है.

इंदौर। मिनी मुंबई में नशाखोरी और देह व्यापार के अंतर राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद शिवराज सरकार ने प्रदेश भर में ड्रग माफिया और नशे के कारोबारियों के खिलाफ अंतरराज्यीय अभियान छेड़ने का ऐलान किया है. आज निजी समारोह में हिस्सा लेने इंदौर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने ड्रग कारोबार से जुड़े आरोपियों को चुनौती देते हुए कहा है कि शिवराज की सरकार सज्जनों के लिए फूल से कोमल और दुष्टों के लिए बज्र से भी सख्त रुख अपनाने जा रही है.

इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, भू माफिया, ड्रग माफिया, गुंडे, बदमाश, चिटफंड, मिलावटखोर आदि धंधे से जुड़े लोग नेस्तनाबूद किए जाएंगे. उन्होंने इंदौर में देह व्यापार कांड का जिक्र करते हुए कहा कि इंदौर में बांग्लादेशी बच्चियों को लाकर उन्हें नशे की आदत डालकर देह व्यापार में धकेला जाता था. मध्य प्रदेश पुलिस ने ऐसी 11 बच्चियों को देह व्यापार के जाल से निकाला है.

सीएम शिवराज

नौ आरोपी गिरफ्तार

सीएम ने कहा इस मामले में देह व्यापार ही नहीं बल्कि ड्रग्स का धंधा करने वाले 9 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनका संपर्क नाइजीरिया, मुंबई और गुजरात से था, जो वहां से ड्रग्स की सप्लाई करते थे. इनमें से दो लोग रतलाम और मुंबई से भी गिरफ्तार किए गए हैं, लिहाजा अब राज्य सरकार इस मामले में केंद्र की मदद लेते हुए पड़ोसी राज्यों में भी ड्रग्स के धंधे से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अंतरराज्य स्तर पर अभियान चलाने जा रही है.

आर्थिक रूप से किया जाएगा ध्वस्त

शिवराज ने इंदौर में उजागर हुए देह व्यापार के धंधे का जिक्र करते हुए कहा कि यहां जिम में ट्रेनिंग के लिए आने वाली लड़कियों को ड्रग्स की आदत डालते थे और बाद में उन्हें देह व्यापार में धकेला जाता था. लिहाजा, अब ऐसे तमाम लोगों को पहचान कर उन्हें आर्थिक रूप से ध्वस्त किया जाएगा. इसके अलावा ऐसे तमाम मामलों में अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया
सिंधिया बोले मध्य प्रदेश में न्याय पूर्ण सरकार

शिवराज सिंह चौहान के साथ इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिवराज सरकार की खुले मन से तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में जो लोग भी गलत काम कर रहे हैं, उन्हें रोकने में शिवराज सरकार पूरी मेहनत और संकल्प के साथ जुटी है. लिहाजा मध्य प्रदेश में न्याय पूर्ण सरकार स्थापित हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.