इंदौर। पानी पीते समय गलती करना युवती को मंहगा पड़ गया. एक गलती की कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी. घटना हीरानगर थाना क्षेत्र की है. जहां एक युवती ने धोखे से कॉकरोच मारने की दवा पी ली. दवा पीते ही युवती की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे एमवॉय हॉस्पिटल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
युवती का नाम पूजा बताया गया. घटना उस वक्त घटी जब वह घर में सिलाई मशीन सीख रही थी. इसी दौरान बिजली गुल होने पर वह पानी पीने गयी और धोखे से उसने कॉकरोच मारने वाला जहर पी लिया. यही गलती उसे भारी पड़ गयी और उसे जाने से हाथ धोना पड़ा.
घटना के बाद परिजनों ने बताया कि घर में कॉकरोच अधिक हैं, जिनसे निपटने के लिए उन्होंने एक गिलास में कीटनाशक दवा रखी थी. दवा का छिड़काव करने से पहले ही उसे युवती ने पी लिया और उसकी मौत हो गयी. मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है.