इंदौर। बढ़ती गर्मी के साथ ही अब आगजनी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. इसी कड़ी में एक घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से सामने आई है. यहां स्थित मिलन गार्डन में अचानक से आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने इसे बुझाने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान करीब 4 से 5 टेंकरों को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया था.
गार्डन में रखी गैस की टंकी ब्लास्ट
खजराना थाना प्रभारी ने बताया कि, मिलन गार्डन पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर मौजूद है. लेकिन कोरोना कर्फ्यू के कारण गार्डन पूरी तरीके से बंद है और गार्डन के अंदर गैस की टंकी सहित अन्य सामान रखा हुआ है. अंदेशा है कि गर्मी की वजह से टंकी ब्लास्ट हो गई, और आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग तेजी फैल गई और गार्डन का पूरा गोडाउन जलकर खाक हो गया.
कंटेनर में आग लगने से दो की मौत
इस दौरान दमकल की पांच गाड़ियां बुलानी पड़ी थी, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. हालांकि गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है.