ETV Bharat / city

ड्र्ग्स माफियाओं से मिली जानकारी के बाद इंदौर के इन पबों पर हुई कार्रवाई - इंदौर के इन पबों पर हुई कार्रवाई

प्रशासन ने इंदौर के पबों पर कार्रवाई की है, ड्रग्स माफियाओं ने इंदौर शहर के कई पबों के बारे में जानकारी दी है, जहां वे बिना रोक-टोक के ड्रग्स सप्लाई करते थे.

Excise Department took action on many pubs and bar in Indore
इंदौर के इन पबों पर हुई कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 3:07 AM IST

इंदौर: विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्र्ग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया था, जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है, इस दौरान ड्रग्स माफियाओं ने इंदौर शहर के कई पबों के बारे में जानकारी दी थी जहां पर वह बिना रोक-टोक के ड्रग्स का सप्लाई करते थे. ड्रग माफियाओं से मिली जानकारी के बाद इंदौर जिला प्रशासन ने आज उन पबों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

इंदौर में पबों पर हुई कार्रवाई

इंदौर में ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने इंदौर शहर के तीन पब और रेस्टोरेंट में ड्रग कनेक्शन मिलने के बाद इन्हें सील किया है. इंदौर के जंजीरवाला चौराहे पर ई इज इक्वल टू एमसी स्क्वेयर और देवास नाका स्थित सुंदरवन बार, बाईपास स्थित होटल प्राइड को सील कर दिया गया है. दरअसल, ड्रग्स स्मगलिंग मामले में पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में इन तीनों पब रेस्टोरेंट बार में ड्रग्स पहुंचाना स्वीकार किया है, इसी के तहत जिला प्रशासन ने आबकारी अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की है. तीनों स्थानों को आगामी आदेश तक के लिए सील किया है. माना जा सकता है कि इसी कड़ी में शहर के अन्य और बड़े और रेस्टोरेंट सील किए जा सकते हैं.

इन पबों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई

इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह ने पिचर्स बार, विडोरा बार,ई इज इक्वल टू एमसी बार (E=MC square bar), सुंदरवन बार और प्राइड होटल बार को आगामी आदेश तक अनुसंधान की कार्रवाई के अंतर्गत बार लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई की है. वहीं एक और कार्रवाई के तहत कलेक्टर मनीष सिंह ने कंचन तिलक, वेस्ट वेस्टर्न, ओटू बार और टर्की पब को आगामी आदेश तक आबकारी विभाग द्वारा दी जाने वाली fl2, fl3 ,fl4 ,fl4 और fl5 अनुज्ञप्तियों के लिए अपात्र घोषित किया है. इस तरह की कार्रवाई आगे भी कलेक्टर मनीष सिंह के द्वारा इंदौर शहर के अन्य पबों पर की जा सकती है.


ड्रग्स मामले में पकड़ी गई आफरीन उर्फ तरन्नुम ने दी थी पबों की जानकारी

पिछले दिनों विजय नगर पुलिस ने आफरीन उर्फ तरन्नुम खान को गिरफ्तार किया था. वहीं पूछताछ में आफरीन ने इंदौर के विभिन्न पबों की जानकारी दी थी. साथ ही बताया था कि इन्ही पबो में उसकी फ्री एंट्री रहती थी और इन्हीं पबों में जाकर वह हाई प्रोफाइल युवकों को अपने जाल में फंसाती थी, फिर उन्हें ड्रग्स की लत लगाकर इन्हीं पबों में ड्रग्स की सप्लाई भी करती थी. तरन्नुम से मिली जानकारी के आधार पर एसपी विजय खत्री ने कलेक्टर को पत्र लिखकर विभिन्न पबों की जानकारी दी थी, जिसके बाद एसपी से मिले पत्र के बाद इंदौर कलेक्टर ने उन सभी चिन्हित पबों पर सख्त कार्रवाई की है.


आफरीन से पूछताछ जारी

विजयनगर पुलिस ने जिस आफरीन को गिरफ्तार किया है, उससे लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ में वह पुलिस को कई अहम जानकारियां भी दे रही है. उसके निजी जीवन के बारे में भी पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ में तरन्नुम खान उर्फ आफरीन खान ने पुलिस को बताया कि उसके माता और पिता का तलाक हो चुका था. उसके पिता एक डॉक्टर थे लेकिन उन्होंने उसकी मां को तलाक दे दिया था, जिसके बाद उसकी मां उसे लेकर इंदौर आ गई, लेकिन मां को इंदौर ज्यादा दिन रास नहीं आया तो वह वापस भोपाल लौट गई और तरन्नुम यहीं पर रुक गई और हाई प्रोफाइल लाइफ जीने के लिए उसने कई हाईप्रोफाइल युवकों से दोस्ती कर ली, इसी दौरान उसकी यश से भी दोस्ती हो गई और उसने उसे ड्रग्स तस्करी के धंधे में धकेल दिया. इस तरह से वह ड्रग्स तस्कर बन गई.

फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने इंदौर शहर के विभिन्न पबों पर सख्त कार्रवाई की है. वहीं आने वाले दिनों में और भी कई पबो पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई इंदौर कलेक्टर के द्वारा की जा सकती है. फिलहाल जिस तरह से इंदौर के विभिन्न पबों पर एक साथ इस तरह से कार्रवाई की है. उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में और भी कई पबों पर इसी तरह की कार्रवाई इंदौर कलेक्टर के द्वारा की जा सकती है.

इंदौर: विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्र्ग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया था, जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है, इस दौरान ड्रग्स माफियाओं ने इंदौर शहर के कई पबों के बारे में जानकारी दी थी जहां पर वह बिना रोक-टोक के ड्रग्स का सप्लाई करते थे. ड्रग माफियाओं से मिली जानकारी के बाद इंदौर जिला प्रशासन ने आज उन पबों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

इंदौर में पबों पर हुई कार्रवाई

इंदौर में ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने इंदौर शहर के तीन पब और रेस्टोरेंट में ड्रग कनेक्शन मिलने के बाद इन्हें सील किया है. इंदौर के जंजीरवाला चौराहे पर ई इज इक्वल टू एमसी स्क्वेयर और देवास नाका स्थित सुंदरवन बार, बाईपास स्थित होटल प्राइड को सील कर दिया गया है. दरअसल, ड्रग्स स्मगलिंग मामले में पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में इन तीनों पब रेस्टोरेंट बार में ड्रग्स पहुंचाना स्वीकार किया है, इसी के तहत जिला प्रशासन ने आबकारी अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की है. तीनों स्थानों को आगामी आदेश तक के लिए सील किया है. माना जा सकता है कि इसी कड़ी में शहर के अन्य और बड़े और रेस्टोरेंट सील किए जा सकते हैं.

इन पबों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई

इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह ने पिचर्स बार, विडोरा बार,ई इज इक्वल टू एमसी बार (E=MC square bar), सुंदरवन बार और प्राइड होटल बार को आगामी आदेश तक अनुसंधान की कार्रवाई के अंतर्गत बार लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई की है. वहीं एक और कार्रवाई के तहत कलेक्टर मनीष सिंह ने कंचन तिलक, वेस्ट वेस्टर्न, ओटू बार और टर्की पब को आगामी आदेश तक आबकारी विभाग द्वारा दी जाने वाली fl2, fl3 ,fl4 ,fl4 और fl5 अनुज्ञप्तियों के लिए अपात्र घोषित किया है. इस तरह की कार्रवाई आगे भी कलेक्टर मनीष सिंह के द्वारा इंदौर शहर के अन्य पबों पर की जा सकती है.


ड्रग्स मामले में पकड़ी गई आफरीन उर्फ तरन्नुम ने दी थी पबों की जानकारी

पिछले दिनों विजय नगर पुलिस ने आफरीन उर्फ तरन्नुम खान को गिरफ्तार किया था. वहीं पूछताछ में आफरीन ने इंदौर के विभिन्न पबों की जानकारी दी थी. साथ ही बताया था कि इन्ही पबो में उसकी फ्री एंट्री रहती थी और इन्हीं पबों में जाकर वह हाई प्रोफाइल युवकों को अपने जाल में फंसाती थी, फिर उन्हें ड्रग्स की लत लगाकर इन्हीं पबों में ड्रग्स की सप्लाई भी करती थी. तरन्नुम से मिली जानकारी के आधार पर एसपी विजय खत्री ने कलेक्टर को पत्र लिखकर विभिन्न पबों की जानकारी दी थी, जिसके बाद एसपी से मिले पत्र के बाद इंदौर कलेक्टर ने उन सभी चिन्हित पबों पर सख्त कार्रवाई की है.


आफरीन से पूछताछ जारी

विजयनगर पुलिस ने जिस आफरीन को गिरफ्तार किया है, उससे लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ में वह पुलिस को कई अहम जानकारियां भी दे रही है. उसके निजी जीवन के बारे में भी पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ में तरन्नुम खान उर्फ आफरीन खान ने पुलिस को बताया कि उसके माता और पिता का तलाक हो चुका था. उसके पिता एक डॉक्टर थे लेकिन उन्होंने उसकी मां को तलाक दे दिया था, जिसके बाद उसकी मां उसे लेकर इंदौर आ गई, लेकिन मां को इंदौर ज्यादा दिन रास नहीं आया तो वह वापस भोपाल लौट गई और तरन्नुम यहीं पर रुक गई और हाई प्रोफाइल लाइफ जीने के लिए उसने कई हाईप्रोफाइल युवकों से दोस्ती कर ली, इसी दौरान उसकी यश से भी दोस्ती हो गई और उसने उसे ड्रग्स तस्करी के धंधे में धकेल दिया. इस तरह से वह ड्रग्स तस्कर बन गई.

फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने इंदौर शहर के विभिन्न पबों पर सख्त कार्रवाई की है. वहीं आने वाले दिनों में और भी कई पबो पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई इंदौर कलेक्टर के द्वारा की जा सकती है. फिलहाल जिस तरह से इंदौर के विभिन्न पबों पर एक साथ इस तरह से कार्रवाई की है. उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में और भी कई पबों पर इसी तरह की कार्रवाई इंदौर कलेक्टर के द्वारा की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.