इंदौर। कोरोना महामारी को देखते हुए जेल में मुलाकात पर प्रतिबंध लगा हुआ था, लेकिन गृह मंत्री ने आदेश जारी करते हुए जेलों में ई-मुलाकात की व्यवस्था लागू की है, जिसके बाद इंदौर की सेंट्रल जेल में भी कैदियों की ई मुलाकात की व्यवस्था की शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में कैदियों का गाइडलाइन के मुताबिक चयन हुआ और उनकी उनके परिजनों से मुलाकात कराई जा रही है.
बता दें पिछले 3 महीनों से इंदौर की जेलों में कैदियों को उनके परिजनों से मुलाकात पर प्रतिबंध था, लेकिन अब राज्य सरकार ने आदेश निकालते हुए जेल में बंद कैदियों को उनके परिजनों से मुलाकात करने की व्यवस्था की शुरु की है. पिछले दिनों गृहमंत्री ने आदेश दिया था कि कैदियों कि उनके परिजनों से ई मुलाकात कराई जाए.
बता दें इंदौर की सेंट्रल जेल प्रबंधक ने मुलाकात के लिए अलग से कक्ष बनवाया है और वहां पर कैदियों को उनके परिजनों को ई-मुलाकात के माध्यम से मुलाकात करवाई जा रही है. इसके लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है परिजनों को कैदियों मुलाकात करने के लिए जेल प्रबंधक के समक्ष आवेदन देने होते हैं आवेदन का वेरिफिकेशन करने के बाद जेल प्रबंधन मुलाकात की परमिशन जारी करता है.