ETV Bharat / city

संक्रमित इलकों में नहीं लगेगी उम्रदराज पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, आईजी ने दिया आदेश - उम्रदराज पुलिसकर्मी

कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव 50 से अधिक उम्र वाले लोगों पर पड़ रहा है, आईजी ने ऐसे पुलिसकर्मियों को थाने या दूसरी सुरक्षित जगहों में पदस्थ करने के आदेश दिए हैं.

Duty of aged policemen will not be imposed in infected areas in indore
संक्रमित इलकों में नहीं लगेगी उम्रदराज पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
author img

By

Published : May 22, 2020, 2:37 PM IST

Updated : May 22, 2020, 4:39 PM IST

इंदौर। जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव 50 से अधिक उम्र वाले लोगों पर पड़ रहा है. इसके बावजूद ऐसे कई पुलिसकर्मी हैं, जो 50 की उम्र पार कर चुके हैं और किसी बिमारी से ग्रसित हैं. कोरोना संक्रमित इलाकों में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं, लेकिन अब पुलिस विभाग के अधिकारी सजग हुए हैं. आईजी ने ऐसे पुलिसकर्मियों को थाने या दूसरी सुरक्षित जगहों में पदस्थ करने का आदेश दिया है, जिनमें संक्रमण का खतरा अधिक है.

दरअसल, पिछले काफी दिनों से इंदौर पुलिस के कई जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसी को देखते हुए आईजी ने इन सभी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर एहतियात के तौर ये फैसला लिया है. जिससे पुलिसकर्मी स्वस्थ्य रहें और लोगों की सेवा कर सकें. आईजी के आदेश में ये भी लिखा है कि, यदि कोई थाना प्रभारी या अधिकारी ऐसे पुलिस कर्मियों को फील्ड पर तैनात करता है, जिनमें संक्रमण का खतरा अधिक है, तो संबंधित थाना प्रभारी पर भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

बता दें कि, ईटीवी भारत ने भी पिछले दिनों यह मुद्दा उठाया था कि, कोरोना संक्रमित इलाकों में कई ऐसे पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिनकी उम्र 50 से अधिक है. अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे पुलिस कर्मियों को थाने में पदस्थ किया गया है.

इंदौर। जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव 50 से अधिक उम्र वाले लोगों पर पड़ रहा है. इसके बावजूद ऐसे कई पुलिसकर्मी हैं, जो 50 की उम्र पार कर चुके हैं और किसी बिमारी से ग्रसित हैं. कोरोना संक्रमित इलाकों में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं, लेकिन अब पुलिस विभाग के अधिकारी सजग हुए हैं. आईजी ने ऐसे पुलिसकर्मियों को थाने या दूसरी सुरक्षित जगहों में पदस्थ करने का आदेश दिया है, जिनमें संक्रमण का खतरा अधिक है.

दरअसल, पिछले काफी दिनों से इंदौर पुलिस के कई जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसी को देखते हुए आईजी ने इन सभी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर एहतियात के तौर ये फैसला लिया है. जिससे पुलिसकर्मी स्वस्थ्य रहें और लोगों की सेवा कर सकें. आईजी के आदेश में ये भी लिखा है कि, यदि कोई थाना प्रभारी या अधिकारी ऐसे पुलिस कर्मियों को फील्ड पर तैनात करता है, जिनमें संक्रमण का खतरा अधिक है, तो संबंधित थाना प्रभारी पर भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

बता दें कि, ईटीवी भारत ने भी पिछले दिनों यह मुद्दा उठाया था कि, कोरोना संक्रमित इलाकों में कई ऐसे पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिनकी उम्र 50 से अधिक है. अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे पुलिस कर्मियों को थाने में पदस्थ किया गया है.

Last Updated : May 22, 2020, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.