ETV Bharat / city

इस वरदान के कारण दुर्गा प्रतिमाओं में लगती है सोनागाछी की मिट्टी - चिकनी मिट्टी

नवरात्र दुर्गा पूजा को लेकर तरह-तरह की प्रतिमाएं भी तैयार हो रही हैं. इन प्रतिमाओं को लेकर खास बात यह है कि सदियों बाद भी यह मूर्तियां कोलकाता के सोनागाछी से आने वाली मिट्टी को मिलाकर तैयार होती हैं. जिन्हें आज भी देवी के वरदान स्वरूप पूरे नवरात्र के अवसर पर पूजा जाता है.

durga
दुर्गा प्रतिमा
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 2:28 PM IST

इंदौर। देशभर में इन दिनों जहां नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं, वहीं नवरात्र दुर्गा पूजा (Durga Puja) को लेकर तरह-तरह की प्रतिमाएं भी तैयार हो रही हैं. इन प्रतिमाओं को लेकर खास बात यह है कि सदियों बाद भी यह मूर्तियां कोलकाता के सोनागाछी (Sonagachi) से आने वाली मिट्टी को मिलाकर तैयार होती हैं. जिन्हें आज भी देवी के वरदान स्वरूप पूरे नवरात्र के अवसर पर पूजा जाता है.

मूर्तिकार मान्यता के अनुरूप आंशिक तौर पर सोनागाछी की मिट्टी जरूर मिलाते हैं.

देशभर में होता है सोनागाछी की मिट्टी का प्रयोग
दरअसल, पश्चिम बंगाल में मान्यता है कि सदियों पहले दुर्गा मां ने अपनी एक वैश्या भक्त को सामाजिक तिरस्कार से बचाने के लिए वरदान दिया था कि गंगा नदी की जो चिकनी मिट्टी तुम्हारे द्वारा लोगों को दी जाएगी, उसी से दुर्गा प्रतिमा बनेगी. इसके बाद से ही पूरे देश में बनने वाली दुर्गा प्रतिमाओं में सोनागाछी से लाई जाने वाली मिट्टी का प्रयोग जरूर होता है.

सोनागाछी में आज भी होती है वेश्यावृत्ति
दरअसल, कोलकाता का सोनागाछी इलाका रेड लाइट एरिया (Sonagachi Red Light Area) है. जहां आज भी वैश्या गतिविधियां होती हैं, लेकिन मूर्ति निर्माण में माता का यह वरदान आज भी हुबहू प्रचलित है. इस समय मध्य प्रदेश के इंदौर, छिंदवाड़ा, भोपाल, देवास आदि इलाकों में जो दुर्गा प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं. उनकी मिट्टी में मूर्तिकार मान्यता के अनुरूप आंशिक तौर पर सोनागाछी की मिट्टी जरूर मिलाते हैं. बंगाल में मान्यता है कि इस मिट्टी में माता का वरदान एवं आशीर्वाद है, जिसके कारण उनकी पूजा सफल होगी.

बंगाल के कुमारतुली में बनती है 95 फ़ीसदी प्रतिमाएं
मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं कस्बों में दो दुर्गा पूजा के पहले तरह-तरह की मूर्तियां बनती हैं, लेकिन बंगाल में जिस इलाके की मूर्तियां सर्वाधिक प्रसिद्ध है वह कुमारतुली है. जहां आज भी बंगाल में पूजा के लिए 95 प्रतिशत मूर्तियां तैयार होती हैं. इसके अलावा यहीं से देश के अन्य हिस्सों में भी प्रतिमाएं भेजी जाती हैं. हालांकि अब इंदौर समेत अन्य इलाकों में भी जो मूर्तियां बन रही हैं, उसमें सोनागाछी के अलावा कुमारतुली की भी मिट्टी है. बंगाल की मिट्टी के अलावा भोपाल के आसपास से भी मिट्टी लाई जा रही है. इसके अलावा इंदौर में करीब 50 स्थानों पर मूर्तियां बन रही है. इसके लिए भी इंदौर के आसपास के इलाकों से मिट्टी लाई जा रही है.

Jabalpur में बनने वाली मां दुर्गा की मूर्तियां क्यों हैं खास, दूर-दूर तक क्यों होती है चर्चा

ऐसे तैयार होती है मिट्टी
मूर्ति निर्माण में जो मिट्टी उपयोग की जाती है, उसमें लोच के लिए मिट्टी को गलाने के बाद उसमें कागज की लुगदी मिलाई जाती है. कुछ अन्य सामग्री भी डालकर मिट्टी को गलाया जाता है. इसके बाद मिट्टी को गूथने के बाद उसे मूर्ति के रूप में आकृति दी जाती है. इसके बाद प्राकृतिक रंगों से मूर्ति के ऊपर रंग लगाने के बाद श्रंगार के लिए वस्त्र के सज्जा एवं अन्य सामग्री का उपयोग किया जाता है. मूर्ति में छोटे शस्त्र एवं अन्य सामग्री भी लगाई जाती है.

इंदौर। देशभर में इन दिनों जहां नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं, वहीं नवरात्र दुर्गा पूजा (Durga Puja) को लेकर तरह-तरह की प्रतिमाएं भी तैयार हो रही हैं. इन प्रतिमाओं को लेकर खास बात यह है कि सदियों बाद भी यह मूर्तियां कोलकाता के सोनागाछी (Sonagachi) से आने वाली मिट्टी को मिलाकर तैयार होती हैं. जिन्हें आज भी देवी के वरदान स्वरूप पूरे नवरात्र के अवसर पर पूजा जाता है.

मूर्तिकार मान्यता के अनुरूप आंशिक तौर पर सोनागाछी की मिट्टी जरूर मिलाते हैं.

देशभर में होता है सोनागाछी की मिट्टी का प्रयोग
दरअसल, पश्चिम बंगाल में मान्यता है कि सदियों पहले दुर्गा मां ने अपनी एक वैश्या भक्त को सामाजिक तिरस्कार से बचाने के लिए वरदान दिया था कि गंगा नदी की जो चिकनी मिट्टी तुम्हारे द्वारा लोगों को दी जाएगी, उसी से दुर्गा प्रतिमा बनेगी. इसके बाद से ही पूरे देश में बनने वाली दुर्गा प्रतिमाओं में सोनागाछी से लाई जाने वाली मिट्टी का प्रयोग जरूर होता है.

सोनागाछी में आज भी होती है वेश्यावृत्ति
दरअसल, कोलकाता का सोनागाछी इलाका रेड लाइट एरिया (Sonagachi Red Light Area) है. जहां आज भी वैश्या गतिविधियां होती हैं, लेकिन मूर्ति निर्माण में माता का यह वरदान आज भी हुबहू प्रचलित है. इस समय मध्य प्रदेश के इंदौर, छिंदवाड़ा, भोपाल, देवास आदि इलाकों में जो दुर्गा प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं. उनकी मिट्टी में मूर्तिकार मान्यता के अनुरूप आंशिक तौर पर सोनागाछी की मिट्टी जरूर मिलाते हैं. बंगाल में मान्यता है कि इस मिट्टी में माता का वरदान एवं आशीर्वाद है, जिसके कारण उनकी पूजा सफल होगी.

बंगाल के कुमारतुली में बनती है 95 फ़ीसदी प्रतिमाएं
मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं कस्बों में दो दुर्गा पूजा के पहले तरह-तरह की मूर्तियां बनती हैं, लेकिन बंगाल में जिस इलाके की मूर्तियां सर्वाधिक प्रसिद्ध है वह कुमारतुली है. जहां आज भी बंगाल में पूजा के लिए 95 प्रतिशत मूर्तियां तैयार होती हैं. इसके अलावा यहीं से देश के अन्य हिस्सों में भी प्रतिमाएं भेजी जाती हैं. हालांकि अब इंदौर समेत अन्य इलाकों में भी जो मूर्तियां बन रही हैं, उसमें सोनागाछी के अलावा कुमारतुली की भी मिट्टी है. बंगाल की मिट्टी के अलावा भोपाल के आसपास से भी मिट्टी लाई जा रही है. इसके अलावा इंदौर में करीब 50 स्थानों पर मूर्तियां बन रही है. इसके लिए भी इंदौर के आसपास के इलाकों से मिट्टी लाई जा रही है.

Jabalpur में बनने वाली मां दुर्गा की मूर्तियां क्यों हैं खास, दूर-दूर तक क्यों होती है चर्चा

ऐसे तैयार होती है मिट्टी
मूर्ति निर्माण में जो मिट्टी उपयोग की जाती है, उसमें लोच के लिए मिट्टी को गलाने के बाद उसमें कागज की लुगदी मिलाई जाती है. कुछ अन्य सामग्री भी डालकर मिट्टी को गलाया जाता है. इसके बाद मिट्टी को गूथने के बाद उसे मूर्ति के रूप में आकृति दी जाती है. इसके बाद प्राकृतिक रंगों से मूर्ति के ऊपर रंग लगाने के बाद श्रंगार के लिए वस्त्र के सज्जा एवं अन्य सामग्री का उपयोग किया जाता है. मूर्ति में छोटे शस्त्र एवं अन्य सामग्री भी लगाई जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.