इंदौर। इंदौर कलेक्टर कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक टैक्सी ड्राइवर ने कलेक्टर कार्यालय में ही आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को पकड़ लिया. पिछले कई दिनों से टैक्सी संचालक और ऑटो चालक संघ के बीच आपसी विरोध चल रहा है, जिसकी शिकायत लेकर ऑटो ड्राइवर कलेक्टर लोकेश जाटव से मिलने पहुंचे थे.
ऑटो चालक संघ कलेक्टर लोकेश जाटव से मिलने पंहुचे थे, लेकिन वहां हंगामा शुरु हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर्स को खदेड़ने के लिए लाठी चार्च किया. इससे इंदौर कलेक्टर कार्यालय में हंगामे की स्थिति बन गई. हंगामे के दौरान ही एक ड्राइवर ने खुद पर किरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
ऑटो ड्राइवर्स का कहना है कि उन्होंने शासन से मांग की है कि निर्धारित दरों के हिसाब से ही टैक्सी और ऑटो चलाए जाने चाहिए. लेकिन इस दौरान हंगामे की स्थिति बन गई और पुलिस ने ड्राइवर्स पर लाठी चार्च कर दिया.