ETV Bharat / city

इंदौर से जम्मू समेत देश भर में 23 रूट पर सीधी फ्लाइट - इंदौर से देश भर में 23 रूट पर सीधी फ्लाइट

इंदौर से जम्मू समेत देश के 23 अन्य रूटों पर सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. यहां से प्रतिदिन 74 से ज्यादा फ्लाइट का संचालन हो रहा है, साथ ही अब यात्री संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. 2 अप्रैल से इंदौर से दुबई के लिए शनिवार को भी फ्लाइट उपलब्ध रहेगी.

Direct flights from Indore on 23 routes across country
इंदौर से देश भर में 23 रूट पर सीधी फ्लाइट
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 12:46 PM IST

इंदौर। देश और दुनिया में कोरोना के हालात सामान्य होने के साथ ही अब विमानन सेवाओं का भी नए सिरे से विस्तार हो रहा है. इस क्रम में अब इंदौर से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हुई है, जबकि अब इंदौर से देश के 23 अन्य रूटों पर सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. वहीं यहां से प्रतिदिन 74 से ज्यादा फ्लाइट का संचालन हो रहा है.

इंदौर फ्लाइट्स हब: इंदौर से देश के विभिन्न हिस्सों में नई फ्लाइट शुरू करने की तैयारियों के बीच बीते 3 दिनों में इंदौर से जम्मू, इंदौर से हैदराबाद और जयपुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हुई है. इसके अलावा पहले से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गोवा, रायपुर, अमृतसर, पुणे, नागपुर, ग्वालियर, जबलपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, प्रयागराज, बेलगांव, हैदराबाद, किशनगढ़, सूरत, जोधपुर, शिर्डी और गोंदिया आदि के लिए सीधी फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा इंदौर से अब यात्री संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है.

इंदौर में डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल जल्द: इंदौर से दुबई के लिए पहले एक फ्लाइट थी, जिसे अब बढ़ाया जा रहा है. इंदौर से दुबई के लिए फ्लाइट हर सोमवार को शाम 4:00 बजे भी उपलब्ध रहेगी, इसके अलावा 2 अप्रैल से इंदौर से दुबई के लिए शनिवार को भी फ्लाइट उपलब्ध रहेगी. इंदौर एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल के बाद अब डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल भी बनने जा रहा है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर तीन नए एयरोब्रिज भी बनने जा रहे हैं. यहां पर जो पुराना टर्मिनल था, उसे भी स्टेट हैंगर बनाए जाने को लेकर स्वीकृति दी जा चुकी है. अब भोपाल के अलावा इंदौर में भी स्टेट हैंगर की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को बताया महत्वपूर्ण दिन, कहा- दो साल बाद 150 फ्लाइट चालू

इंदौर। देश और दुनिया में कोरोना के हालात सामान्य होने के साथ ही अब विमानन सेवाओं का भी नए सिरे से विस्तार हो रहा है. इस क्रम में अब इंदौर से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हुई है, जबकि अब इंदौर से देश के 23 अन्य रूटों पर सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. वहीं यहां से प्रतिदिन 74 से ज्यादा फ्लाइट का संचालन हो रहा है.

इंदौर फ्लाइट्स हब: इंदौर से देश के विभिन्न हिस्सों में नई फ्लाइट शुरू करने की तैयारियों के बीच बीते 3 दिनों में इंदौर से जम्मू, इंदौर से हैदराबाद और जयपुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हुई है. इसके अलावा पहले से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गोवा, रायपुर, अमृतसर, पुणे, नागपुर, ग्वालियर, जबलपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, प्रयागराज, बेलगांव, हैदराबाद, किशनगढ़, सूरत, जोधपुर, शिर्डी और गोंदिया आदि के लिए सीधी फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा इंदौर से अब यात्री संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है.

इंदौर में डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल जल्द: इंदौर से दुबई के लिए पहले एक फ्लाइट थी, जिसे अब बढ़ाया जा रहा है. इंदौर से दुबई के लिए फ्लाइट हर सोमवार को शाम 4:00 बजे भी उपलब्ध रहेगी, इसके अलावा 2 अप्रैल से इंदौर से दुबई के लिए शनिवार को भी फ्लाइट उपलब्ध रहेगी. इंदौर एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल के बाद अब डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल भी बनने जा रहा है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर तीन नए एयरोब्रिज भी बनने जा रहे हैं. यहां पर जो पुराना टर्मिनल था, उसे भी स्टेट हैंगर बनाए जाने को लेकर स्वीकृति दी जा चुकी है. अब भोपाल के अलावा इंदौर में भी स्टेट हैंगर की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को बताया महत्वपूर्ण दिन, कहा- दो साल बाद 150 फ्लाइट चालू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.