ETV Bharat / city

DAVV indore : मेडिकल परीक्षा के दौरान पकड़े गए मुन्ना भाईयों पर कार्रवाई, 2 सालों तक किसी भी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे - davv Medical Exam

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय मेडिकल परीक्षा में नकल के आरोपी छात्रों पर प्रबंधन (Devi Ahilya University Medical Exam) ने कार्रवाई की है. सजा के तौर पर छात्रों के पुराने सभी पेपर रद्द कर दिए. साथ ही उन्हें 2 साल के लिए परीक्षा से बाहर कर दिया गया है. यह दोनों स्टूडेंट अगले 2 साल तक किसी भी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे.

Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
author img

By

Published : May 27, 2022, 8:19 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) की मेडिकल परीक्षा में जांच के दौरान पकड़े गए दो मुन्ना भाई पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कार्रवाई की है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी परीक्षा के प्रश्न पत्र को निरस्त कर दिया है. यह कार्रवाई प्रबंधन के यूएफएम कमेटी द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के बाद की गई है. प्रबंधन ने सजा के तौर पर छात्रों की पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.उड़नदस्ता द्वारा पकड़े गए दोनों छात्रों का नकल प्रकरण विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा यूएफएम कमेटी को सौंपा गया था. जांच के बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रबंधन को सौंपी.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कुलपति डॉक्टर रेणु जैन
हाईटेक संसाधनों से कर रहे थे नकल: एमबीबीएस के पुराने बैच के स्टूडेंट की परीक्षाओं के दौरान 2 छात्र हाईटेक संसाधनों से नकल करते पकड़े गए थे. (Copied from Indore Hi-Tech Resources) मामले की जांच के दौरान सामने आया था कि, एक छात्र ने ऑपरेशन कर कान में ही ब्लूटूथ फिट करा लिया था. परीक्षा केंद्र में छात्रों की संदिग्ध हरकत को देखते हुए उड़नदस्ता टीम ने जांच में डिवाइस के माध्यम से नकल करते पाया था. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सजा के तौर पर इन छात्रों के पुराने सभी पेपर रद्द कर दिए. साथ ही 2 साल के लिए परीक्षा से बाहर कर दिया गया है. यह दोनों स्टूडेंट अगले 2 साल तक किसी भी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे.

नवीनतम शिक्षा सत्र में पिछड़ा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, तय समय से तीन हफ्ते देरी से शुरू होगा सत्र

छात्रों के साथ डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग: हाईटेक तरीके से नकल करने का प्रकरण सामने आने के बाद छात्रों का ऑपरेशन कर ब्लूटूथ लगाने वाले डॉक्टर पर भी कार्रवाई की मांग की गई थी, हालांकि वर्तमान कार्रवाई में इस बात का कोई उल्लेख सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि जो छात्र नकल करते पकड़े गए थे वह शहर में एक हॉस्पिटल भी संचालित करते हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि, कमेटी की रिपोर्ट के बाद सख्त कार्रवाई की गई है. आगामी समय में कोई भी छात्र इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त नहीं रहेगा.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) की मेडिकल परीक्षा में जांच के दौरान पकड़े गए दो मुन्ना भाई पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कार्रवाई की है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी परीक्षा के प्रश्न पत्र को निरस्त कर दिया है. यह कार्रवाई प्रबंधन के यूएफएम कमेटी द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के बाद की गई है. प्रबंधन ने सजा के तौर पर छात्रों की पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.उड़नदस्ता द्वारा पकड़े गए दोनों छात्रों का नकल प्रकरण विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा यूएफएम कमेटी को सौंपा गया था. जांच के बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रबंधन को सौंपी.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कुलपति डॉक्टर रेणु जैन
हाईटेक संसाधनों से कर रहे थे नकल: एमबीबीएस के पुराने बैच के स्टूडेंट की परीक्षाओं के दौरान 2 छात्र हाईटेक संसाधनों से नकल करते पकड़े गए थे. (Copied from Indore Hi-Tech Resources) मामले की जांच के दौरान सामने आया था कि, एक छात्र ने ऑपरेशन कर कान में ही ब्लूटूथ फिट करा लिया था. परीक्षा केंद्र में छात्रों की संदिग्ध हरकत को देखते हुए उड़नदस्ता टीम ने जांच में डिवाइस के माध्यम से नकल करते पाया था. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सजा के तौर पर इन छात्रों के पुराने सभी पेपर रद्द कर दिए. साथ ही 2 साल के लिए परीक्षा से बाहर कर दिया गया है. यह दोनों स्टूडेंट अगले 2 साल तक किसी भी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे.

नवीनतम शिक्षा सत्र में पिछड़ा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, तय समय से तीन हफ्ते देरी से शुरू होगा सत्र

छात्रों के साथ डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग: हाईटेक तरीके से नकल करने का प्रकरण सामने आने के बाद छात्रों का ऑपरेशन कर ब्लूटूथ लगाने वाले डॉक्टर पर भी कार्रवाई की मांग की गई थी, हालांकि वर्तमान कार्रवाई में इस बात का कोई उल्लेख सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि जो छात्र नकल करते पकड़े गए थे वह शहर में एक हॉस्पिटल भी संचालित करते हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि, कमेटी की रिपोर्ट के बाद सख्त कार्रवाई की गई है. आगामी समय में कोई भी छात्र इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त नहीं रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.