ETV Bharat / city

सड़क न होने के चलते समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, गर्भवती महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म - इंदौर

इंदौर के देपालपुर के पास एक गर्भवती महिला द्वारा सड़क पर ही बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सड़क खराब होने की वजह से एम्बुलेंस समय से नहीं पहुंच पाई थी.

गर्भवती महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 9:24 PM IST

इंदौर। एक तरफ सरकारें विकास के दावे करती हैं, जिसका फायदा लोगों को मिल सके. लेकिन जब एक गर्भवती महिला को अपने गांव से अस्पताल तक पहुंचने के लिए सड़क न होने के चलते बीच रास्ते में बच्चे को जन्म देना पड़े, तो विकास के इन दावों की पोल खुल जाती है. जी हां एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है इंदौर के देपालपुर क्षेत्र से. जहां सड़क न होने की वजह से एक गर्भवती महिला समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाई और बीच रास्ते में ही उसकी डिलिवरी करानी पड़ी.

गर्भवती महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

देपालपुर से चंद कदमों की दूरी पर बने एक तालाब के किनारे मजदूरों के कई परिवार रहते हैं. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए एक अदद सड़क तक नहीं है. यहां पर रहने वाले कालू की गर्भवती पत्नी को अचानक दर्द हुआ. महिला को अस्पताल तक ले जाने के लिए जननी एक्सप्रेस को बुलाया. लेकिन कीचड़ भरे रास्ते से जननी एक्सप्रेस गांव तक तय समय से पहुंच ही नहीं पाई.

जननी एक्सप्रेस जब गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल आ रही थी तभी. तभी रास्ते में उसे तेज दर्ज हुआ. जिसके चलते सड़क पर ही महिला की डिलेवरी करानी पड़ी. एक तरफ देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. तो दूसरी तरफ आजादी के दशकों बाद भी कई क्षेत्र आज भी विकास की बाट जोह रहे हैं. यही वजह है कि इस तरह के मामले शासन और प्रशासन के विकास के दावों की पोल खोलकर रख देते हैं.

इंदौर। एक तरफ सरकारें विकास के दावे करती हैं, जिसका फायदा लोगों को मिल सके. लेकिन जब एक गर्भवती महिला को अपने गांव से अस्पताल तक पहुंचने के लिए सड़क न होने के चलते बीच रास्ते में बच्चे को जन्म देना पड़े, तो विकास के इन दावों की पोल खुल जाती है. जी हां एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है इंदौर के देपालपुर क्षेत्र से. जहां सड़क न होने की वजह से एक गर्भवती महिला समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाई और बीच रास्ते में ही उसकी डिलिवरी करानी पड़ी.

गर्भवती महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

देपालपुर से चंद कदमों की दूरी पर बने एक तालाब के किनारे मजदूरों के कई परिवार रहते हैं. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए एक अदद सड़क तक नहीं है. यहां पर रहने वाले कालू की गर्भवती पत्नी को अचानक दर्द हुआ. महिला को अस्पताल तक ले जाने के लिए जननी एक्सप्रेस को बुलाया. लेकिन कीचड़ भरे रास्ते से जननी एक्सप्रेस गांव तक तय समय से पहुंच ही नहीं पाई.

जननी एक्सप्रेस जब गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल आ रही थी तभी. तभी रास्ते में उसे तेज दर्ज हुआ. जिसके चलते सड़क पर ही महिला की डिलेवरी करानी पड़ी. एक तरफ देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. तो दूसरी तरफ आजादी के दशकों बाद भी कई क्षेत्र आज भी विकास की बाट जोह रहे हैं. यही वजह है कि इस तरह के मामले शासन और प्रशासन के विकास के दावों की पोल खोलकर रख देते हैं.

Intro: रास्ते के अभाव में। गर्भवती महिला ने पगडंडी पर बेटी को दिया जन्म
गर्भवती महिला ने रास्ते मे सड़क पर दिया बच्ची को जन्म ,खराब रास्ते ओर वाहन के अभाव में अस्पताल ले जाते वक्त दिया बच्ची को जन्म
खराब सड़क के चलते एम्बुलेंस नही पहुच पाई जिसके कारण प्रसूता जच्चा बच्चा को कई दूर तक पैदल चलकर जाना पड़ा रास्ता खराब होने के कारण एम्बुलेंस वहा तक नही पहुच सकी।

Body:आज भी कई इलाके ऐसे है जहाँ वाहन नही पहुच पाते जिसकी बानगी देखने को मिली देपालपुर क्षेत्र में। जहां नगर से देड़ किलोमीटर दूर तालाब की पाल पर बाहर से आकर कई परिवार बस गए लेकिन रास्ता पगडंडी का। बारिश में तो इस रास्ते से निकलना एक युद्ध के समान है क्योंकि पगडंडी के रास्ते चिकना कीचड़ दोनो तरफ ऊंची ऊंची घास भरा पानी जहाँ वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल।ऐसे में यहां पर रहने वाले कालू की पत्नी को दर्द होने पर महिलाये पेदल ला रही थीConclusion:ऐसे में दर्द बड़ा व महिला चल नही पाई।गर्भवती होने के चलते महिला ने रास्ते मे ही पगडंडी पर दिया बच्ची को जन्म।
खराब रास्ते ओर वाहन के अभाव में पक्के रास्ते पर पहुचने के बाद मिल पाया साधन। यहां पर महिला के पति ने बताया कि परेशानी आई लेकिन क्या करे 4थी कन्या का जन्म हुआ है।

बाईट- mp_ind_depalpur_01_pagdandi_ke_Raste_par_beti_ka_janm_05_10064 महिला का पति।
बाईट-mp_ind_depalpur_01_pagdandi_ke_Raste_par_beti_ka_janm_06_10064 महिला की बहन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.