Prem Rashifal 28 August 2022: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.
मेष राशि: आज जो डेट पर जाने वाले थे किसी कारण से बस उसे कैंसिल करना होगा, इंटरनेट के थ्रू बात हो पाएगी. आज किसकी के इंटरफेयर से मानसिक तनाव हो सकता है.
वृषभ राशि: लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, अगर अभी तक फैमिली वाले नहीं मान रहे हैं तो आज प्रयास करें मान सकते हैं. फैमिली की तरफ से भी सपोर्ट मिलेगा, आज लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मौका भी मिल सकता है.
मिथुन राशि: आज किसी को प्रपोज करने वाले हैं तो ना करें क्योंकि आज धोखे मिलने की संभावना प्रबल है. अगर आपका पहले से कोई प्रेम प्रसंग चल रहा है तो सुबह थोड़ी आपसी मतभेद हो सकता है शाम आते-आते ठीक हो जाएगा.
कर्क राशि: लव के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा फैमिली का सपोर्ट मिलेगा अगर आज कोई प्रॉमिस किया है तो पूरा होगा. किसी प्रकार का कोई उपहार भी मिल सकता है, व्यर्थ में गुस्सा ना करें बात बिगड़ सकती है.
सिंह राशि: अपनी ज़िद की वजह से किसी अपने से विवाद हो सकता है, अगर आप किसी नशे के आदी हैं तो आज नशे से दूर रहें नहीं तो ब्रेकअप जैसी स्थिति बन सकती है.
कन्या राशि: लव लाइफ के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा, अगर आज घरवाले आपकी लव मैरिज के लिए नहीं मान रहे हैं तो आज प्रयास करें सफलता मिलेगी.
तुला राशि: आज जल्दबाजी में लिए गए निर्णय से नुकसान हो सकता है, आज किसी भी बात को सोच समझ कर जवाब दें नहीं तो किसी अपनों से मतभेद होने की संभावना है.
वृश्चिक राशि: लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, किसी को प्रपोज करना चाहे तो सफलता मिल सकती है. अगर आपका ब्रेकअप कहीं हो चुका है तो आज पुनः संबंध जुड़ने की संभावना है.
धनु राशि: किसी नए रिश्ते की शुरूआत होगी, आज नए दोस्त बनने से आपको खुशी मिलेगी. ये रिश्ते आगे आपकी मदद करेंगे. जीवनसाथी के साथ कोई पुराना क्लैश दूर हो सकता है. लव लाइफ में अच्छी बीतेगी.
मकर राशि: लव-पार्टनर के साथ बाहर लोंग ड्राइव पर जा सकते हैं, आज आपके परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. आपके पार्टनर और आपके अधूरे काम पूरे होने से खुशी महसूस होगी. लव वर्डस् आज क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे.
कुंभ राशि: आज लव-लाइफ, मैरिड-लाइफ में हैप्पीली होने से मन खुश रहेगा. आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, हालांकि पार्टनर से बातचीत करते समय किसी तरह कन्फ्यूजन हो सकता है इसलिए सावधानी बरतें. आज ओवर एक्साइटमेंट ना हों.
मीन राशि: नए काम, नए रिश्ते की शुरुआत के लिए टाइम बहुत अच्छा है. आज लव पार्टनर के साथ रिलेशन अच्छा होंगे, हालांकि थोड़ी थकान का अनुभव हो सकता है. आज कंवारे लोगों की शादी की बात बन सकती है, दोपहर के बाद आपके पार्टनर का मूड और ज्यादा रोमांटिक हो सकता है.