ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 20 June 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि: आज दोस्तों के साथ आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं. रिश्तेदारों से कोई गिफ्ट मिल सकता है. आप फ्रेंड्स और लव-पार्टनर पर पैसा खर्च करेंगे. नई दोस्ती के कारण भविष्य में लाभ भी हो सकता है. बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है.
ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि: गृहस्थजीवन में सुख शांति बनी रहेगी. अपने फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का साथ पाकर आप प्रसन्न रहेंगे. नए काम का आयोजन हाथ में लेंगे. अधूरे काम पूरे कर सकेंगे. दांपत्यजीवन में मधुरता रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. धन और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
मिथुन राशि: प्रतिकूल संयोग से आपके कार्य में विलंब होगा. शरीर में ताजगी और मन में उत्साह का अभाव रहेगा. पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है. लोगों के नकारात्मक व्यवहार से आपको दु:ख होगा. महत्वपूर्ण कार्य या निर्णय आज स्थगित रखना उचित रहेगा. विरोधियों से सतर्क रहें. परिजनों के साथ भी विवाद होने की आशंका बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: लव, किस्मत, पैसा मिलेगा सिर्फ इन राशियों को, देवगुरु के राशि परिवर्तन से
कर्क राशि: वैचारिक रूप से नकारात्मकता छाई रहेगी. आज दिनभर शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता बनी रहेगी. आपको नकारात्मकता से दूर रहने की सलाह दी जाती है. क्रोध पर भी आज संयम रखना पड़ेगा. खर्च अधिक होगा. परिजनों के साथ विवाद न हो इसका ध्यान रखें. आज नए काम या रिश्ते प्रारंभ न करें. नए परिचय भी कुछ खास लाभदायी सिद्ध नहीं हो पाएंगे.
सिंह राशि: वैवाहिक जीवन में तकरार होने से पति-पत्नी के बीच में तनाव होगा. जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी खराब रह सकता है. संभव हो तो निरर्थक चर्चा या विवाद में ना पड़ें. सामाजिक क्षेत्र में यश नहीं मिलेगा. मन में आए नकारात्मक विचारों को दूर करने के लिए आध्यात्म का सहारा लें.
बॉलीवुड एस्ट्रॉलजर से जानें कैसा बीतेगा ये सप्ताह, इस उपाय से होंगे मालामाल
कन्या राशि: आज के दिन आप स्फूर्ति तथा अच्छे स्वास्थ्य का अनुभव करेंगे. आपके काम आसानी से पूरे हो सकेंगे. घर तथा लव-लाइफ में वातावरण आनंददायक रहेगा. लव-लाइफ में संतुष्टि का भाव रहेगा. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. महिलाओं को मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे. काम पूरा हो जाने से आपको यश मिलेगा.
तुला राशि: बोली की मधुरता से फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट को प्रभावित करेगी और अन्य व्यक्तियों के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. चर्चा-परिचर्चा में भी आप प्रभाव जमा सकेंगे. अपच की शिकायत हो सकती है, ऐसे में खान-पान में ध्यान रखें. आपके लिए समय लाभ का बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: महादेव का अनोखा धाम, यहां लंकापति रावण ने भोलेनाथ को चढ़ाए थे अपने 9 सिर
वृश्चिक राशि: आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मनमुटाव हो सकता है. आज लव-लाइफ में संतुष्टि का अभाव रह सकता है. आज शांत चित्त से दिन गुजारें. मन किसी खास चिंता में रह सकता है. इससे आपके काम करने की गति धीमी होगी. नकारात्मक विचार को मन से निकाल दें. आपको दूसरों की भावना को समझकर आज व्यवहार करना चाहिए.
धनु राशि: आपका मन शांत और प्रसन्न रहेगा. सार्थक मुलाकात होगी. अपने फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का साथ पाकर आपकी प्रसन्नता दोगुनी हो जाएगी, सार्थक मुलाकात होगी. सगे-संबंधियों तथा मित्रों के आगमन से आनंद का अनुभव होगा. किसी मीटिंग के सिलसिले में छोटी यात्रा हो सकती है. भाग्य वृद्धि का अवसर मिलेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर की खुशी के लिए धन खर्च करने में खुशी महसूस करेंगे.
मकर राशि: आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और परिजनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है. वाणी पर संयम आपको कठिनाई से बाहर निकालेगा स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आंख का दर्द हो सकता है. आज जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. आज लव-लाइफ में अधिक ध्यान देना होगा.
कुंभ राशि: शारीरिक, मानसिक और आर्थिक सभी तरह से आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित होगा. परिवार के सदस्यों के साथ सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद लेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. दांपत्यजीवन की मधुरता का आनंद ले सकेंगे. प्रसन्नता से पूरा दिन व्यतीत होगा.
मीन राशि: आज आपका मन एकाग्र नहीं रहेगा. आपको भय और उलझन का अनुभव होगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से बिछड़ना आपको परेशान करेगा. कानूनी मामलों में आपको सावधान रहना पड़ेगा. वाणी पर अंकुश नहीं रखेंगे तो नुकसान हो सकता है. दोपहर के बाद स्थिति में परिवर्तन हो सकता है. आप समय पर सभी काम कर पाने की स्थिति में होंगे.