ETV Bharat / city

कांग्रेस का लोकतंत्र बचाओ अभियान, सिंधिया सहित सभी बागियों के घर पार्सल करेगी चूड़ियां - congress will send bangles to all rebels before by-election

24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस में शह-मात का खेल शुरु हो गया है, सिंधिया समर्थित 22 बागी पूर्व विधायकों को पटखनी देने के लिए कांग्रेस लोकतंत्र बचाओ अभियान की शुरुआत की है.

indore news
इंदौर न्यूज
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:48 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 2:24 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने भी उपचुनाव की तैयारी शुरु कर दी है, कांग्रेस ने इंदौर से लोकतंत्र बचाओ अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान की खासियत ये है कि कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक सभी 22 बागियों को पहले चरण में चूड़ियां भेजेगी.

कांग्रेस का लोकतंत्र बचाओ अभियान

हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव को लोकतंत्र बचाओ अभियान का प्रमुख बनाया गया है, उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि ये चूड़ियां 1857 में सिंधिया द्वारा रानी लक्ष्मी बाई के साथ किए गए धोखे का प्रतीक है. जिसे बुंदेलखंड अंचल में धोखेबाजों को भेजने की परंपरा है. रानी लक्ष्मी बाई के शहादत दिवस के पहले इस अभियान के तहत सभी 22 पूर्व विधायकों के लिए अलग-अलग तरह की रंग बिरंगी चूड़ियां मंगाई गई हैं, जिसे कांग्रेस को धोखा देने वाले सभी 22 पूर्व विधायकों के घर भेजा जाएगा.

पोस्टर में 22 पूर्व विधायकों की इस्तीफे के साथ फोटो

लोकतंत्र बचाओ अभियान का जो पोस्टर तैयार किया गया है, उसमें बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ में उन तमाम 22 पूर्व विधायकों के इस्तीफे के समय का वो फोटो लगाया गया है, जो बेंगलुरु से जारी किया गया था. कांग्रेस ने अभियान की शुरुआत बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा उनके करीबी गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, बिसाहूलाल सिंह के घर सिलवर एक्सप्रेस कोरियर के जरिए भेजने के लिए बुकिंग भी कर दी है.

राकेश सिंह यादव से बातचीत

इनके घर भेजी जाएंगी चूड़ियां
ज्योतिरादित्य सिंधिया के आलवा कांग्रेस तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी, प्रभु राम चौधरी, बिसाहूलाल सिंह, महेंद्र सिंह सिसोदिया, राज्यवर्धन सिंह, रघुराज कंसाना, एंदल सिंह कंसाना, मुन्नालाल गोयल, रक्षा सिरोनिया, हरदीप सिंह डंग, मनोज चौधरी, रणवीर जाटव, सुरेश राखड़, ओपीएस भदौरिया, कमलेश जाटव, गिरिराज दंडोतिया, जजपाल सिंह जज्जी के घर चूड़ियां भेजगी.

इंदौर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने भी उपचुनाव की तैयारी शुरु कर दी है, कांग्रेस ने इंदौर से लोकतंत्र बचाओ अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान की खासियत ये है कि कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक सभी 22 बागियों को पहले चरण में चूड़ियां भेजेगी.

कांग्रेस का लोकतंत्र बचाओ अभियान

हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव को लोकतंत्र बचाओ अभियान का प्रमुख बनाया गया है, उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि ये चूड़ियां 1857 में सिंधिया द्वारा रानी लक्ष्मी बाई के साथ किए गए धोखे का प्रतीक है. जिसे बुंदेलखंड अंचल में धोखेबाजों को भेजने की परंपरा है. रानी लक्ष्मी बाई के शहादत दिवस के पहले इस अभियान के तहत सभी 22 पूर्व विधायकों के लिए अलग-अलग तरह की रंग बिरंगी चूड़ियां मंगाई गई हैं, जिसे कांग्रेस को धोखा देने वाले सभी 22 पूर्व विधायकों के घर भेजा जाएगा.

पोस्टर में 22 पूर्व विधायकों की इस्तीफे के साथ फोटो

लोकतंत्र बचाओ अभियान का जो पोस्टर तैयार किया गया है, उसमें बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ में उन तमाम 22 पूर्व विधायकों के इस्तीफे के समय का वो फोटो लगाया गया है, जो बेंगलुरु से जारी किया गया था. कांग्रेस ने अभियान की शुरुआत बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा उनके करीबी गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, बिसाहूलाल सिंह के घर सिलवर एक्सप्रेस कोरियर के जरिए भेजने के लिए बुकिंग भी कर दी है.

राकेश सिंह यादव से बातचीत

इनके घर भेजी जाएंगी चूड़ियां
ज्योतिरादित्य सिंधिया के आलवा कांग्रेस तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी, प्रभु राम चौधरी, बिसाहूलाल सिंह, महेंद्र सिंह सिसोदिया, राज्यवर्धन सिंह, रघुराज कंसाना, एंदल सिंह कंसाना, मुन्नालाल गोयल, रक्षा सिरोनिया, हरदीप सिंह डंग, मनोज चौधरी, रणवीर जाटव, सुरेश राखड़, ओपीएस भदौरिया, कमलेश जाटव, गिरिराज दंडोतिया, जजपाल सिंह जज्जी के घर चूड़ियां भेजगी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.