इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर उनके बयान से सियासत गर्मा गई है. अब उन्होंने ब्राह्मण राजनीति पर बड़ा बयान दिया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह बसपा और सपा को धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि दोनों पार्टियों ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के हित की बात उठाई. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर महू में भगवान में परशुराम का मंदिर बनाने की अपील करेंगे. अगर मंदिर नहीं बना तो तो जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तब मंदिर बनेगा.
विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से भगवान परशुराम की मूर्ति का भव्य निर्माण करवाया जा रहा है. उसी तरह इंदौर महू में भी भगवान का मंदिर बनेगा. महू के जानापाव को भगवान परशुराम की जन्मभूमि माना जाता है. इसलिए यहां मंदिर निर्माण के लिए वह सीएम शिवराज से बात करेंगे. अगर बीजेपी सरकार ने मंदिर नहीं बनाया तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही जानापाव में भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा. आने वाले समय में ब्राह्मण समाज का बड़ा सम्मलेन भी किया जाएगा.
सिंधिया से कोई नहीं मिलना चाहता
वही ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर और उज्जैन दौरे को उपचुनाव की तैयारियों से जोड़ने पर संजय शुक्ला ने कहा कि यह केवल सिंधिया का दौरा था. वे सब के घर जा रहे हैं. लेकिन जब कैलाश विजयवर्गीय के घर मुलाकात करने गए तो उनकी मुलाकात विजयवर्गीय से नहीं हुई यह दुर्भाग्य की बात है. इसी तरह से उन्होंने कई और घरों पर जाकर मुलाकात करने को लेकर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं. वही विधायक संजय शुक्ला का यह भी कहना था कि सिंधिया के साथ जो लोग घूम रहे थे वह सब पहले कांग्रेस में ही थे. कोई भी बीजेपी का नेता उनके साथ नहीं था. इससे उनके कद की कल्पना की जा सकती है.