भोपाल। चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान आज पहली बार इंदौर दौरे पर जाएंगे. वे इंदौर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम शिवराज दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वो कलेक्टर कार्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उसके बाद कोरोना की जिला एवं राज्यस्तर की समीक्षा बैठक करेंगे.
मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे तक कोरोना शहीदों के परिजनों से भेंट करेंगे. 3 बजे से 45 मिनट तक आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद इंदौर के डॉक्टर्स से मुलाकात होगी. शाम को 5 बजे तक मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र की ओर से आयोजित उद्योग संबंधी कार्यक्रम में सीएम भाग लेकर प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेशन, समीक्षा और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे.
बैठक के बाद सीएम शिवराज शाम 5 बजे से 5.30 बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम इंदौर जिले के जनप्रतिनिधियों से रेसीडेंसी कोठी में मुलाकात करेंगे. सीएम मंगलवार सुबह इंदौर से भोपाल लौटेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी. जिसके बाद वे अपने पहले दौरे पर जाएंगे.