इंदौर। प्रदेश भर में ड्रग माफिया और नशे के सौदागरों के खिलाफ मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू किए गए, अभियान के तहत इंदौर में नशे के सौदागरों के खिलाफ रिमूवल की कार्रवाई आज से ही शुरु कर दी गई. दरअसल, इंदौर नगर निगम को मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिए गए निर्देशों के मुताबिक जॉन क्रमांक 9 में रहने वाले शहनाज और सलमान और जॉन क्रमांक 10 के मजहर पिता जहूर मोहम्मद के आलीशान मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद शहर के अपराधियों और नशे के कारोबार से जुड़े लोग अंडरग्राउंड होना बताए गए हैं.
इस दौरान नगर निगम अमले को यहां से तलवार भी मिली, जिसे एमआईजी पुलिस द्वारा बरामद किया गया. एमआईजी पुलिस के अनुसार शहनाज के खिलाफ करीब आधा दर्जन आपराधिक मामलों के अलावा नशीले पदार्थों की तस्करी और ड्रग्स की बिक्री आदि के मामले दर्ज हैं. यहां नगर निगम के उपायुक्त लता अग्रवाल के निर्देश पर तीन मंजिला शेड सहित करीब 2000 वर्ग फीट पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. इसके अलावा नशे का कारोबार करने वाले मजहर पिता जहूर मोहम्मद खजराना निवासी का भी जी प्लस टू मकान जो 750 वर्ग फीट पर तैयार किया गया था, उसे ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह समेत निगम के कई अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे, रिमूवल के दौरान चार पोकलेन मशीन दो जेसीबी व 200 से अधिक कर्मचारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.