इंदौर। बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी फिर से इंदौर से सुमित्रा महाजन को टिकट देती है, तो वह उनके खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. हालांकि बीजेपी ने अब तक इंदौर से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
सत्यनारायण सत्तन इस बार सुमित्रा महाजन को टिकट दिए जाने से समहत नहीं हैं. उनका कहना है कि सुमित्रा महाजन ने इंदौर शहर के लिए कोई खास काम नहीं किया है. ऐसे में पार्टी अगर उनके स्थान पर किसी अन्य प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाती है, तो यह इंदौर के विकास के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय होगा. सत्तन ने कहा कि अगर पार्टी सुमित्रा महाजन को फिर से प्रत्याशी बनाती है, तो वह भूतपूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र सामने रखकर सुमित्रा महाजन के खिलाफ ही निर्दलीय मोर्चा संभालेंगे.
सत्यनारायण सत्तन का कहना है कि इसके अलावा उनका पार्टी से किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं है. वे केवल सुमित्रा महाजन को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. हाल ही में सुमित्रा महाजन ने सत्यनारायण सत्तन से उनके घर जाकर चर्चा की थी, लेकिन इसके बाद भी सत्तन सुमित्रा महाजन को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं.