इंदौर। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन भरने का दौर जारी है. इंदौर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. बीजेपी प्रत्याशी लालवानी के नामांकन के दौरान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा मौजूद रहे.
इंदौर लोकसभा सीट से वर्तमान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन 8 बार से इंदौर से सांसद रही हैं. वहीं इस बार लंबी खींचतान के बाद सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले शंकर लालवानी को इस सीट से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. सुमित्रा महाजन से ने कहा कि बीजेपी ने शंकर लालवानी को उम्मीदवार बनाया है, जिनके जीत के लिए यह नामांकन दर्ज किया गया है. साथ ही कहा कि शंकर लालवानी लाखों वोटों से विजय होंगे.
नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी शंकर लालवानी ने किसान कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की घोषणा पत्र और कर्जमाफी के नाम पर जनता को ठगा गया है, जिससे जनता खुद को ठगा महसूस कर रहे है और इस वजह से इस चुनाव में जनता का वोट अब बीजेपी को मिलेगा. बता दें प्रत्याशी शंकर लालवानी इससे पहले बीजेपी के कई पदों पर और जनप्रतिनिधि पदों पर रह चुके हैं.