इंदौर। बीजेपी ने जिला कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरु कर दिया है. हालांकि आचार संहिता की वजह से केवल 5 लोगों ने रीगल चौराहे पर आकर धरना दिया. इंदौर बीजेपी कार्यालय पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की एक टीम पहुंची थी, जिसके बाद से ही कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोला गया है. बीजेपी ने प्रदेश के मंत्रियों की शिकायत के बावजूद कार्रवाई ना होने को मुद्दा बनाया है.
बीजेपी ने जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव को हटाने की मांग को लेकर रीगल चौराहे पर मौन धरना दिया. बीजेपी का आरोप है कि जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव अधूरी कार्रवाई कर रहे हैं. मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ शिकायत करने पर निर्वाचन अधिकारी कहते हैं कि वायरल वीडियो में मंत्री कुछ कह रहे हैं. जिसकी जांच करना जरूरी है.
बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के खिलाफ खुद ही संज्ञान लेकर ही नोटिस भेज दिया गया है, जबकि उन्होंने खजराना गणेश मंदिर में बीजेपी का कोई कपड़ा चढ़ाया ही नहीं था. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस के पदाधिकारियों और मंत्रियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की कई शिकायतें की गई, लेकिन कलेक्टर ने इन शिकायतों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की है.
बीजेपी नेताओं ने कलेक्टर लोकेश जाटव को जिला निर्वाचन अधिकारी के पद से तुरंत हटाकर उनका ट्रांसफर करने की मांग की है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि इन दिनों सभी अधिकारी कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहे हैं. कांग्रेस सचिव राकेश यादव का कहना है कि मंत्री जीतू पटवारी ने किसी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. वो खेल मंत्री हैं, उनके द्वारा पहले से लागू योजनाओं के बारे में आम जनता को बताया गया है. आचार संहिता का उल्लंघन जैसी कोई शिकायत इसमें नहीं मानी जा सकती.