इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव में फर्जी मतदान को लेकर प्रशासन के पास शिकायतें पहुंच रही थीं. इसी कड़ी में इंदौर की चंदन नगर पुलिस ने फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी वोटर आईडी कार्ड भी जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर अवैध तरीके से आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने का आरोप है.
फर्जी वोटर आईडी कार्ड जब्त: फर्जी मतदान की शिकायतों को लेकर जब चंदन नगर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि, क्षेत्र में ही मौजूद फोटो कॉपी संचालक अजहर ने बड़ी संख्या में फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाया है. सूचना के आधार पर टीम ने उसकी फोटो कॉपी दुकान पर दबिश दी. छानबीन की तो सौ से अधिक फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिले हैं.
पूछताछ जारी: थाना प्रभारी अभय नेमा के ने बताया कि, आरोपी ने नकली सरकारी दस्तावेज बनाने की दुकान ही खोल रखी थी. दस्तावेजों को बनाने के लिए किसी खास वेब एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया करते थे. महज 150 रुपये में नकली आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पैन कार्ड और लाइसेंस बना रहे थे. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से लैपटॉप और कई सॉफ्टवेयर जब्त किये गये हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जल्द बड़ा खुलासा होने की आशंका है.