ETV Bharat / city

कर्जमाफी पर ETV भारत से कृषि मंत्री सचिन यादव की खास बातचीत

मध्य प्रदेश किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासत का दौर जारी है. इस बीच प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर ETV भारत से खास बातचीत की.

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 7:00 PM IST

कृषि मंत्री सचिन यादव

इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस ने वचन पत्र में प्रदेश के किसानों की 2 लाख रुपए तक की कर्जमाफी का वादा किया था. लेकिन कर्जमाफी के मुद्दे पर सियासत जारी है. कृषि मंत्री सचिन यादव ने कर्जमाफी के मुद्दे पर ETV भारत से खास बातचीत करते हुए कहा है कि हर किसान का कर्ज माफ किया जाएगा.

कृषि मंत्री सचिन यादव से ईटीवी भारत की खास बातचीत

कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि कर्जमाफी की प्रक्रिया जारी है. किसानों के आशीर्वाद से ही कांग्रेस सरकार बनी है. इसलिए हमने कर्जमाफी का जो वचन प्रदेश के किसानों को दिया था. उसे पूरा भी किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ ग्रहण के डेढ़ घंटे के अंदर कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरु कर दी थी.

'20 लाख से अधिक किसानों का होगा कर्ज माफ'
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के 20 लाख से अधिक किसानों का सात हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कर्जमाफ किया जाएगा. यह प्रक्रिया तीन चरणों में चल रही है. पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दूसरे चरण में सरकारी और ग्रामीण बैंकों से कर्ज लेने वाले प्रदेश के साढ़े 12 लाख किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगी. तीसरे चरण में सभी किसानों का कर्जमाफ कर दिया जाएगा. इसलिए प्रदेश के किसानों को कर्जमाफी के मुद्दे पर परेशान नहीं होना चाहिए.

'बीजेपी नेताओं के परिवार के लोगों का तक हुआ कर्ज माफ'
सचिन यादव ने कहा कि कर्जमाफी के मुद्दे पर बीजेपी केवल झूठ फैला रही है. झाबुआ उपचुनाव के दौरान भी बीजेपी ने कर्जमाफी पर झूठ फैलाया. लेकिन वहां की जनता ने कांग्रेस का साथ दिया. झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रहे भानु भूरिया की माताजी का तक कर्ज माफ हुआ है. इसलिए बीजेपी केवल प्रदेश के किसानों को गुमराह करने के लिए कर्जमाफी पर झूठ फैला रही है.

इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस ने वचन पत्र में प्रदेश के किसानों की 2 लाख रुपए तक की कर्जमाफी का वादा किया था. लेकिन कर्जमाफी के मुद्दे पर सियासत जारी है. कृषि मंत्री सचिन यादव ने कर्जमाफी के मुद्दे पर ETV भारत से खास बातचीत करते हुए कहा है कि हर किसान का कर्ज माफ किया जाएगा.

कृषि मंत्री सचिन यादव से ईटीवी भारत की खास बातचीत

कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि कर्जमाफी की प्रक्रिया जारी है. किसानों के आशीर्वाद से ही कांग्रेस सरकार बनी है. इसलिए हमने कर्जमाफी का जो वचन प्रदेश के किसानों को दिया था. उसे पूरा भी किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ ग्रहण के डेढ़ घंटे के अंदर कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरु कर दी थी.

'20 लाख से अधिक किसानों का होगा कर्ज माफ'
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के 20 लाख से अधिक किसानों का सात हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कर्जमाफ किया जाएगा. यह प्रक्रिया तीन चरणों में चल रही है. पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दूसरे चरण में सरकारी और ग्रामीण बैंकों से कर्ज लेने वाले प्रदेश के साढ़े 12 लाख किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगी. तीसरे चरण में सभी किसानों का कर्जमाफ कर दिया जाएगा. इसलिए प्रदेश के किसानों को कर्जमाफी के मुद्दे पर परेशान नहीं होना चाहिए.

'बीजेपी नेताओं के परिवार के लोगों का तक हुआ कर्ज माफ'
सचिन यादव ने कहा कि कर्जमाफी के मुद्दे पर बीजेपी केवल झूठ फैला रही है. झाबुआ उपचुनाव के दौरान भी बीजेपी ने कर्जमाफी पर झूठ फैलाया. लेकिन वहां की जनता ने कांग्रेस का साथ दिया. झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रहे भानु भूरिया की माताजी का तक कर्ज माफ हुआ है. इसलिए बीजेपी केवल प्रदेश के किसानों को गुमराह करने के लिए कर्जमाफी पर झूठ फैला रही है.

Intro:मध्यप्रदेश में ईटीवी भारत के द्वारा किसानों को लेकर चलाई जा रही मुहिम पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहां है कि समय समय पर प्रदेशवासियों और खासकर किसानों की जो भी समस्याएं हैं जो कि सरकार की नजरों में लेकर लाया जा रहा है उन मुद्दों को बैठकर किसानों की समस्याओं को खत्म करने के प्रयास किए जाएंगे, सचिन यादव ने ईटीवी भारत के द्वारा चलाई जा रही मुहिम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले 5 सालों में ऐसे प्रदेश का निर्माण किया जाए जिसमें हर व्यक्ति की आवाज को सुना जा सके और उसकी समस्या का निराकरण किया जा सके, कृषि मंत्री सचिन यादव ने ईटीवी भारत के माध्यम से बीजेपी के सभी नेताओं को भी प्रदेश सरकार के साथ किसानों के मुद्दे पर आकर केंद्र सरकार से प्रदेश के हक के लिए लड़ाई लड़ने की बात भी कही


Body:प्रदेश में आई भारी बारिश के बाद किसानों की फसलों के हुए नुकसान में अभी तक मुआवजा न मिलने पर प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में अति वर्षा हुई है और उसके कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों की फसलें प्रभावित हुई है सचिन यादव के मुताबिक पूरे प्रदेश में 16 हजार करोड के नुकसान का आकलन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुरोध पर ही 2 बार केंद्रीय दल विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर नुकसान का आकलन करके गया है कृषि मंत्री के मुताबिक मुख्यमंत्री स्वयं देश के प्रधानमंत्री से जाकर मिले और उन्हें सरकार की तरफ से मेमोरेंडम भी सौंपा गया लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसलिए केंद्र के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है सचिन यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि कर्नाटक और बिहार को केंद्र सरकार के द्वारा राशि दे दी जाती है लेकिन जब मध्य प्रदेश के हिस्से की बारी आती है तो वह उसे अभी तक नहीं दी गई, सचिन यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदेश के किसानों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश के सभी अन्नदाताओं के साथ सरकार खड़ी है और किसी भी स्थिति में इस संकट के समय से किसानों को उभारा जाएगा

प्रदेश के भाजपा सांसदों से भी सचिन यादव ने आह्वान किया कि राजनीति करने के बहुत से अवसर आएंगे लेकिन आज का समय राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश की विकट समस्या में प्रदेशवासियों के आंसू पहुंचने का काम है सचिन यादव ने सांसदों से आह्वान किया कि वह भी प्रदेश सरकार के साथ आएं और प्रदेश के हक की लड़ाई के लिए केंद्र सरकार से लड़े

प्रदेश में सर्वे के काम में अधिकारियों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर मंत्री सचिन यादव ने अधिकारियों का बचाव करते हुए कहा कि प्रदेश के प्रशासनिक अमले ने अपनी जिम्मेदारी के साथ अपना दायित्व निभाने का काम किया है और लोगों के खेतों में पहुंचकर किसानों की समस्या को जाना है सचिन यादव के मुताबिक उनके पास जो रिपोर्ट आई है उसमें 60 लाख हेक्टेयर की फसलें प्रभावित होना बताया गया है जो कि प्रशासनिक अमले की मेहनत का ही आकलन है हालांकि सचिन यादव ने यह भी कहा कि फिर भी यदि कोई कमी रहती है तो उसे दूर करने के प्रयास किए जाएंगे

ईटीवी भारत के द्वारा चलाई जा रही अन्नदाताओं की समस्याओं मुहिम पर सचिन यादव ने ईटीवी भारत को शुभकामनाएं दी और कहा कि समय-समय पर प्रदेशवासियों की और खासकर किसानों की जो भी समस्याएं हैं वह सरकार की नजर में लेकर आएं ताकि सरकार उन मुद्दों पर बैठकर समस्याओं को खत्म करने का प्रयास कर सकें और एक ऐसे मध्य प्रदेश का निर्माण आने वाले 5 सालों में किया जाए जिसमें प्रदेश के हर व्यक्ति की आवाज को सुना जा सके और उसकी समस्या का निराकरण किया जा सके

वन टू वन - सचिन यादव, कृषि मंत्री


Conclusion:ईटीवी भारत से बातचीत में सचिन यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमेशा झूठ की राजनीति करने के आरोप लगाएं सचिन यादव ने किसान कर्ज माफी को लेकर भी कहा कि पहले चरण में सरकार ने 7000 करोड़ का ऋण माफ किया है जिससे 20 लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचा है वहीं दूसरे चरण की तैयारी सरकार के द्वारा की जा रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.