इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस ने वचन पत्र में प्रदेश के किसानों की 2 लाख रुपए तक की कर्जमाफी का वादा किया था. लेकिन कर्जमाफी के मुद्दे पर सियासत जारी है. कृषि मंत्री सचिन यादव ने कर्जमाफी के मुद्दे पर ETV भारत से खास बातचीत करते हुए कहा है कि हर किसान का कर्ज माफ किया जाएगा.
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि कर्जमाफी की प्रक्रिया जारी है. किसानों के आशीर्वाद से ही कांग्रेस सरकार बनी है. इसलिए हमने कर्जमाफी का जो वचन प्रदेश के किसानों को दिया था. उसे पूरा भी किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ ग्रहण के डेढ़ घंटे के अंदर कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरु कर दी थी.
'20 लाख से अधिक किसानों का होगा कर्ज माफ'
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के 20 लाख से अधिक किसानों का सात हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कर्जमाफ किया जाएगा. यह प्रक्रिया तीन चरणों में चल रही है. पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दूसरे चरण में सरकारी और ग्रामीण बैंकों से कर्ज लेने वाले प्रदेश के साढ़े 12 लाख किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगी. तीसरे चरण में सभी किसानों का कर्जमाफ कर दिया जाएगा. इसलिए प्रदेश के किसानों को कर्जमाफी के मुद्दे पर परेशान नहीं होना चाहिए.
'बीजेपी नेताओं के परिवार के लोगों का तक हुआ कर्ज माफ'
सचिन यादव ने कहा कि कर्जमाफी के मुद्दे पर बीजेपी केवल झूठ फैला रही है. झाबुआ उपचुनाव के दौरान भी बीजेपी ने कर्जमाफी पर झूठ फैलाया. लेकिन वहां की जनता ने कांग्रेस का साथ दिया. झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रहे भानु भूरिया की माताजी का तक कर्ज माफ हुआ है. इसलिए बीजेपी केवल प्रदेश के किसानों को गुमराह करने के लिए कर्जमाफी पर झूठ फैला रही है.