ETV Bharat / city

क्लीनिक में इलाज कराने गये युवक ने 50 वर्षीय नर्स का किया कत्ल - मरीज ने की हत्या

इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में संचालित एक क्लीनिक पर गुरूवार को इलाज कराने गये एक युवक ने 50 साल की नर्स लता वर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी. हालांकि, हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आयी है. हत्या के बाद भाग रहे आरोपी को लोगों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

लता वर्मा (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 6:58 PM IST

इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित एक क्लीनिक में इलाज कराने गये एक सिरफिरे युवक ने चाकुओं से हमला कर 50 वर्षीय नर्स लता वर्मा की हत्या कर दी. उसने बीच-बचाव करने आए नर्स के बेटे को भी चाकू मारकर घायल कर दिया है, बाद में वहां मौजूद लोगों ने युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी देते परिजन

मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है, मालवा मिल इलाके में स्थित डॉक्टर रामकृष्ण वर्मा के क्लीनिक पर रफीक नाम का युवक गुरुवार को इलाज कराने गया था. डॉक्टर वर्मा दिल्ली गए हुए थे, क्लीनिक पर उनकी पत्नी लता, जो नर्स का काम करती थी और बेटा अभिषेक ही मौजूद थे.

  • Madhya Pradesh: A 50-year-old nurse, Lata Verma stabbed to death allegedly by a patient at a clinic in Tukoganj, Indore. Yusuf Qureshi, SP says, "Accused has been arrested, the knife that was used for stabbing has been recovered. Further investigation underway." (6.6.19) pic.twitter.com/kHnUDZ0MWB

    — ANI (@ANI) June 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस के अनुसार, रफीक ने डॉक्टर वर्मा के घर पर नहीं होने की बात सुनते ही लता पर चाकू से हमला कर दिया, मां की चीख-पुकार सुनकर अभिषेक बचाव के लिए गया तो रफीक ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल लता की मौत हो गई. उसके बाद रफीक भागने लगा तो लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित एक क्लीनिक में इलाज कराने गये एक सिरफिरे युवक ने चाकुओं से हमला कर 50 वर्षीय नर्स लता वर्मा की हत्या कर दी. उसने बीच-बचाव करने आए नर्स के बेटे को भी चाकू मारकर घायल कर दिया है, बाद में वहां मौजूद लोगों ने युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी देते परिजन

मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है, मालवा मिल इलाके में स्थित डॉक्टर रामकृष्ण वर्मा के क्लीनिक पर रफीक नाम का युवक गुरुवार को इलाज कराने गया था. डॉक्टर वर्मा दिल्ली गए हुए थे, क्लीनिक पर उनकी पत्नी लता, जो नर्स का काम करती थी और बेटा अभिषेक ही मौजूद थे.

  • Madhya Pradesh: A 50-year-old nurse, Lata Verma stabbed to death allegedly by a patient at a clinic in Tukoganj, Indore. Yusuf Qureshi, SP says, "Accused has been arrested, the knife that was used for stabbing has been recovered. Further investigation underway." (6.6.19) pic.twitter.com/kHnUDZ0MWB

    — ANI (@ANI) June 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस के अनुसार, रफीक ने डॉक्टर वर्मा के घर पर नहीं होने की बात सुनते ही लता पर चाकू से हमला कर दिया, मां की चीख-पुकार सुनकर अभिषेक बचाव के लिए गया तो रफीक ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल लता की मौत हो गई. उसके बाद रफीक भागने लगा तो लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

Intro:Body:

इंदौर में इलाज कराने आए युवक ने नर्स की हत्या की



 (20:34) 



इंदौर, 6 जून (आईएएनएस)| इंदौर में इलाज कराने आए एक सिरफिरे युवक ने चाकुओं से हमला कर नर्स की हत्या कर दी। उसने बीच-बचाव करने आए नर्स के बेटे को भी घायल कर दिया। बाद में वहां मौजूद लोगों ने युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।





मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है। यहां के मालवा मिल इलाके में स्थित डॉ. रामकृष्ण वर्मा के क्लीनिक पर रफीक नामक युवक गुरुवार को इलाज कराने आया। डॉ. वर्मा दिल्ली गए हुए थे। क्लीनिक पर उनकी पत्नी लता, जो नर्स का काम करती थी और बेटा अभिषेक मौजूद थे।



पुलिस के अनुसार, रफीक ने डॉ. वर्मा के घर पर न होने की बात सुनते ही लता पर चाकू से हमला कर दिया। मां की चीख-पुकार सुनकर अभिषेक बचाव के लिए आया तो रफीक ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल लता की मौत हो गई। उसके बाद रफीक भागने लगा तो लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।


Conclusion:
Last Updated : Jun 7, 2019, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.