इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में स्थित बाल सुधार गृह से पांच बाल कैदी खिड़की तोड़कर फरार हो गये. जिसकी जानकारी बाल सुधार गृह के अधिक्षक को सुबह लगी, तब उन्होंने हीरानगर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बाल सुधार गृह में बंद बाल कैदियों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद एक गुट ने दूसरे गुट के दो बाल कैदियों पर चाकू से हमला कर दिया था और डर के चलते सुधार गृह की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. चाकू से घायल एक बाल कैदी को मामूली चोट आई है, जिसका इलाज बाल गृह में ही चल रहा है, जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल कैदी का इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा है.
बता दें की पांचों फरार बाल कैदियों पर हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसे संगीन धाराओं में केस दर्ज है. इंदौर में बाल सुधार गृह में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, पिछली दफा भी इंदौर के बाल सुधार गृह से कुछ बाल कैदी फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके परिजनों के पास से गिरफ्तार किया था.