इंदौर। इंदौर में लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल लूटपाट सहित लूट की तमाम घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. इसी के तारतम्य में भंवरकुआं पुलिस द्वारा बीती रात को चेकिंग के दौरान दो नाबालिग को पकड़ा गया है. जिनके पास से 20 मोबाइल फोन और दो चोरी के वाहन जब्त किए गए हैं. पुलिस के अनुसार दोनों नाबालिग की उम्र को लेकर जांच की जा रही है. इनके पास से जो मोबाइल और दो वाहन जब्त किए गए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है.
मैरिज गार्डन में की 6 लाख की चोरी, पकड़ में आया चोर, फिर जमकर हुई धुनाई
पुलिस को कई खुलासे की उम्मीद : बताया जा रहा है कि इनसे जुड़े अन्य सदस्य भी हैं, जो कि अन्य जिलों के रहने वाले हैं और समय-समय पर इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते हैं. दोनों बदमाशों से पूछताछ में बड़ी चोरी और लूट की वारदात के खुलासे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को पकड़ा जा सकता है. Two minor thief arrest, 20 mobile phones seized