ETV Bharat / city

इंदौर में 16 नए कोरोना पॉजिटिव, 105 पहुंचा आंकड़ा - इंदौर

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 105 तक पहुंच गई है, इंदौर मेडिकल कॉलेज की देर रात आई रिपोर्ट में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए.

16-new-corona-positive-in-indore
इंदौर में 16 नए कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 8:45 AM IST

इंदौर। इंदौर में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 100 के आंकड़े को पार कर गई है. जहां शनिवार को इंदौर मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 89 से बढ़कर 105 हो गई है.

बुलेटिन के अनुसार इंदौर के अलग-अलग करीब 10 इलाकों से 16 नए मरीजों का पता चला है. यह सभी मरीज पूर्व में संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट में एक अच्छी बात यह है कि जिन 15 कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किए गए था. कई दिनों के उपचार के बाद आखिरकार इन मरीजों की रिपोर्ट नॉर्मल आई है. कल आखिरी जांच के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.

वहीं 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में दो बच्चे हैं. एक लड़का जिसकी उम्र 12 साल और एक बच्ची जिसकी उम्र 3 साल है, जो शहर के नार्थ हाथीपाला निवासी बताए गए हैं. इसके अलावा तीनों मरीज आजाद नगर के दो टाट पट्टी हाथी पाला सहित रानीपुरा जवाहर मार्ग गणेश नगर छावनी पंजाबी बाग का जूना रिसाला और बांबे बाजार से एक-एक मरीजों का पता चला है. इस रिपोर्ट के अनुसार शहर के उन्हीं इलाकों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है, जहां से अब तक लगातार पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

मेडिकल बुलेटिन में जिस तरह इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों के मरीज पाए जा रहे हैं. उससे स्पष्ट हो गया है कि कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग को कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आए करीब डेढ़ हजार लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजना पड़ा है.

इंदौर। इंदौर में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 100 के आंकड़े को पार कर गई है. जहां शनिवार को इंदौर मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 89 से बढ़कर 105 हो गई है.

बुलेटिन के अनुसार इंदौर के अलग-अलग करीब 10 इलाकों से 16 नए मरीजों का पता चला है. यह सभी मरीज पूर्व में संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट में एक अच्छी बात यह है कि जिन 15 कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किए गए था. कई दिनों के उपचार के बाद आखिरकार इन मरीजों की रिपोर्ट नॉर्मल आई है. कल आखिरी जांच के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.

वहीं 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में दो बच्चे हैं. एक लड़का जिसकी उम्र 12 साल और एक बच्ची जिसकी उम्र 3 साल है, जो शहर के नार्थ हाथीपाला निवासी बताए गए हैं. इसके अलावा तीनों मरीज आजाद नगर के दो टाट पट्टी हाथी पाला सहित रानीपुरा जवाहर मार्ग गणेश नगर छावनी पंजाबी बाग का जूना रिसाला और बांबे बाजार से एक-एक मरीजों का पता चला है. इस रिपोर्ट के अनुसार शहर के उन्हीं इलाकों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है, जहां से अब तक लगातार पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

मेडिकल बुलेटिन में जिस तरह इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों के मरीज पाए जा रहे हैं. उससे स्पष्ट हो गया है कि कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग को कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आए करीब डेढ़ हजार लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.