ग्वालियर। ग्वालियर जिले में एक ऐसी राजपथ रोड बनने जा रही है, जिसमें ना सिर्फ सिंधिया बल्कि जिला प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट भी लगातार नजर बनाए हुए हैं. इस 15 किलोमीटर की राजपथ रोड का निर्माण स्मार्ट सिटी के द्वारा किया जा रहा है, जो लगभग 300 करोड रुपए की लागत से तैयार होगी. बात की जाए अभी कि तो स्मार्ट सिटी के द्वारा इस राजपथ रोड को बनाने के लिए जिस तरीके से पैसा बहाया जा रहा है, ऐसे में उसका काम काफी धीमा चल रहा है. यही वजह है कि, डेड लाइन के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है.
जाहिर की नाराजगी
इसी दौरान आज जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने राजपथ रोड के निर्माण का जायजा लिया और लगातार धीमे चल रहे निर्माण कार्यको लेकर निर्माण एजेंसी पर नाराजगी जाहिर की.
देश की बेहतरीन सड़कों में शुमार राजपथ रोड
मंत्री तुलसी सिलावट ने नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार कंपनी को फरवरी महीने के अंत तक पहले फेज का काम पूरा करने की डेडलाइन दी है. बता दें कि, 300 करोड़ की लागत से बनने जा रही राजपथ रोड देश की बेहतरीन सड़कों में शुमार होगी.
डेड लाइन निकली फिर भी काम अधूरा
इस रोड का काम प्रथम चरण में सिंधिया महल गेट से लेकर सिंधिया परिवार की कुलदेवी मांढरे की माता तक किया जा रहा है. पहले चरण को पूरा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 थी, लेकिन इस राजपथ रोड का काम अभी भी प्रथम फेस का पूरा नहीं हो पाया है. काम धीमा चलने के कारण प्रभारी मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पहले चरण का काम पूरा हो जाने की बात कही है.