ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने तमाम बैठकों के बाद सभी 16 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. बुधवार देर शाम ग्वालियर सीट पर फसे पेच को भी सुलझा लिया गया. सुमन शर्मा का नाम यहां से महापौर प्रत्याशी के लिए फाइनल कर दिया गया है. सुमन शर्मा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की समर्थक बताई जाती हैं. सुमन बीजेपी की महिला कार्यसमिति में शामिल रही हैं. इसके अलावा प्रदेश महिला मोर्चे में प्रदेश महामंत्री भी रही हैं और फिल्म सेंसर बोर्ड की कार्यसमिति की सदस्य भी हैं.
महापौर उम्मीदवार के नाम पर लगी मुहर: बुधवार सुबह भाजपा ने इंदौर और रतलाम के टिकट भी फाइनल कर दिए थे, लेकिन ग्वालियर का नाम सार्वजनिक नहीं किया था. हालांकि इसमें सबसे ऊपर सुमन शर्मा का नाम ही चल रहा था. जिनके नाम पर अब मुहर लग चुकी है. बीजेपी ने सुमन शर्मा को महापौर उम्मीदवार घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि संगठन की तरफ से उनका नाम आगे बढ़ाया गया था.महापौर उम्मीदवार सुमन शर्मा बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं.
उम्मीदवार के नाम को लेकर फंसा था पेंच: ग्वालियर महापौर उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं होने पीछे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर का अपने किसी समर्थक का नाम आगे करना वजह माना जा रहा था. ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से पूर्व मंत्री माया सिंह का नाम आगे किया गया था, जबकि तोमर सुमन शर्मा का नाम आगे बढ़ा रहे थे. माया सिंह की उम्र 71 वर्ष के करीब है जिस वजह से वे पार्टी क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठ रहीं थीं. यही वजह थी कि अंतिम चरण में सुमन शर्मा का नाम महापौर प्रत्याशी के लिए तय कर दिया गया.