ETV Bharat / city

वन्य जीवों के अंगों की तस्करी मामले में दो गिरफ्तार - wildlife body parts trafficking in gwalior

मुरार के संतर बाजार में वन विभाग ने वन्यजीवों के पार्ट्स की तस्करी करने वाले दो लोगों को पकड़ा है.

Two arrested in wildlife body parts trafficking case
वन्य जीवों के अंगों की तस्करी
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 8:10 PM IST

ग्वालियर। मुरार के संतर बाजार में वन विभाग ने वन्यजीवों के पार्ट्स की तस्करी करने वाले दो लोगों को पकड़ा है. यह लोग अपनी दुकान से वन्यजीवों के पार्ट्स की तस्करी करते थे. इनके पास से 8 वन्यजीवों के पार्ट्स मिले हैं. अधिकारियों ने पार्ट्स के डीएनए कराने की बात कही है और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है.

मुरार के संतर बाजार में भूरा अंसारी और उसका एक अन्य साथी आयुर्वेदिक दुकान को संचालित करते हैं. इसी दुकान की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिली थी कि इस दुकान पर वन्यजीवो के पार्ट्स मिलते हैं. तभी अधिकारियों ने एक टीम बनाकर मुरार स्थित दुकान पर छापा मारा.

छापे के दौरान टाइगर के दांत, पैंथर के दांत, भालू के नाखून उल्लू के नाखून और समुद्री सिफेन के अलावा अन्य जीवो के भी पार्ट्स मिले हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.

इन जानवरों के पार्ट्स को हिमाचल से लाया जाता था, अधिकारियों का कहना है कि जानवरों के मिले पार्ट्स का डीएनए कराया जाएगा, जिससे पता चल सकेगा कि पार्ट्स और किस जानवर के हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से वन्य अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. अधिकारियों का मानना है कि पकड़े गए आरोपियों से और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ग्वालियर। मुरार के संतर बाजार में वन विभाग ने वन्यजीवों के पार्ट्स की तस्करी करने वाले दो लोगों को पकड़ा है. यह लोग अपनी दुकान से वन्यजीवों के पार्ट्स की तस्करी करते थे. इनके पास से 8 वन्यजीवों के पार्ट्स मिले हैं. अधिकारियों ने पार्ट्स के डीएनए कराने की बात कही है और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है.

मुरार के संतर बाजार में भूरा अंसारी और उसका एक अन्य साथी आयुर्वेदिक दुकान को संचालित करते हैं. इसी दुकान की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिली थी कि इस दुकान पर वन्यजीवो के पार्ट्स मिलते हैं. तभी अधिकारियों ने एक टीम बनाकर मुरार स्थित दुकान पर छापा मारा.

छापे के दौरान टाइगर के दांत, पैंथर के दांत, भालू के नाखून उल्लू के नाखून और समुद्री सिफेन के अलावा अन्य जीवो के भी पार्ट्स मिले हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.

इन जानवरों के पार्ट्स को हिमाचल से लाया जाता था, अधिकारियों का कहना है कि जानवरों के मिले पार्ट्स का डीएनए कराया जाएगा, जिससे पता चल सकेगा कि पार्ट्स और किस जानवर के हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से वन्य अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. अधिकारियों का मानना है कि पकड़े गए आरोपियों से और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.