ग्वालियर। ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में एक पति ने बेटे की चाह में अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ दिया है. शादी के बाद बच्चे ना होने पर महिला ने डॉक्टर की सलाह पर टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की मदद ली और दो बेटियों को जन्म दिया. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि टेस्ट ट्यूब बेबी से दो बेटियों की जन्म के बाद जब महिला को बेटा नहीं हुआ, तो उसका पति बेटे की चाह में उसे परेशान करने लगा और उसके साथ मारपीट करता है. महिला की गुहार के बाद अतिरिक्त अधीक्षक ने इस मामले की जांच के लिए थाटीपुर थाना प्रभारी को निर्देश दे दिए है.
दोनों बार टेस्ट ट्यूब बेबी से हुई बेटियां: शहर के थाटीपुर थाना इलाके में रहने वाली पीड़िता की शादी शहर में ही रहने वाले हरकिशन मौर्य हुई. शादी को लगभग 15 साल हो चुके हैं, शादी के बाद महिला देवकी को कोई बच्चा नहीं हुआ, तो डॉक्टर की सलाह पर टेस्ट ट्यूब बेबी कराया. उसके बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद उसके पति हरिकिशन ने बेटे की चाह के लिए दोबारा टेस्ट ट्यूब बेबी कराने का निर्णय लिया. महिला ने बताया कि दूसरी बार टेस्ट ट्यूब बेबी कराने के बाद उसने दूसरी बच्ची को जन्म दिया.
Indore High Court : MP का हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप कांड के सबूत कोर्ट में ही देख सकेंगी आरोपी महिलाएं
बेटियों और महिला को छोड़ा: टेस्ट ट्यूब बेबी से दो बेटियों के जन्म के बाद महिला का पति उसे लगातार परेशान करता रहा और इसके बाद दोनों के संबंध बिगड़ते चले गये. महिला ने बताया कि पति का कहना है कि मुझे बेटा चाहिए, जिससे मेरा वंश आगे बढ़ेगा. इसी कारण वह आए दिन उसकी मारपीट करता है और उसे प्रताड़ना देता है. महिला ने बताया है कि कुछ महीने से पति हरकिशन किसी दूसरी महिला से संबंध बना रहा है, साथ ही मुझे और मेरी दोनों बच्चियों को छोड़ने की धमकी देता है. वहीं 15 दिन पहले काम के सिलसिले का बहाना लेकर किसी महिला के साथ भाग गया हैं. महिला की शिकायत सुनने के बाद खुद अतिरिक्त अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने महिला के पति की तलाश शुरू कर दी है. उनका कहना है कि पति की तलाश करने के बाद पति-पत्नियों को परामर्श केंद्र लाया जायेगा.