ETV Bharat / city

खुले में कचरा फेंकने वालों के फोटो-वीडियो भेजें और 51 रुपए का इनाम पाएं, जानिए क्या है ग्वालियर की स्वच्छता रैंकिग सुधारने के लिए नया प्रोजेक्ट - gwalior municipal corporation whatsapp number

MP में ग्वालियर में नगर निगम ने एक नई पहल की है. इसमें लोगों से कहा जा रहा है कि खुले में कचरा फेंकने वालों के फोटो भेजें और वीडियो शेयर करें साथ ही 51 रुएप का तुरंत इनाम भी पाएं. नगर निगम ने फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इसके पीछे का मकसद है कि कचरा फैलाने वालों की फोटो वीडियो वायरल होगी और लोगों में गंदगी फैलाने को लेकर शर्मिंदगी की भावना आएगी.

Gwalior is constantly lagging behind in cleanliness
स्वच्छता में लगातार पिछड़ रहा ग्वालियर
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 7:08 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह नगर को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. आए दिन नवाचार किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब एक नई स्कीम लाई गई है जो काफी चर्चा में है. ग्वालियर कमिश्नर ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि खुले में कचरा फेंकने वालों की फोटो लें और उसे नगर निगम के WhatsApp नंबर 9406915779 पर भेजें. ऐसा करने पर जिस नंबर से फोटो-वीडियो आएगा उसे 51 रुपए का इनाम दिया जाएगा. बशर्ते आप उस नंबर से Phone Pay, Google Pay या E-वॉलेट यूज करते हों.

Municipal Corporation issued a WhatsApp number
नगर निगम ने जारी किया एक व्हाट्सएप नंबर

पहले दिन आए 400 से अधिक फोटो-वीडियो
ग्वालियर नगर निगर की इस पहल के बाद रिस्पॉंस भी अच्छा मिला. पहले दिन नगर निगम के वॉटसएप नंबर पर 24 घंटे में 400 से ज्यादा फोटो-वीडियो आए. लेकिन निगम ने किसी को भी इनाम नहीं दिया. बाद में जब मामला आगे बढ़ा तो पता चला कि लोगों ने जो फोटो भेजें वो खुले में कचरा फेंकने वालों की बजाए गली मोहल्लों, बाजारों में पड़े कचरे के ढेर और गंदगी के फोटो और वीडियो थे. 90 प्रतिशत लोगों ने तो कचरा घर का ही फोटो भेज दिया. स्वच्छता में ग्वालियर हर बार पिछड़ जाता है.

स्वच्छता के प्रति नगर निगम का नया प्लान

नगर निगम के अधिकारियों की टीम ने इंदौर का दौरा किया. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लगातार सफाई में जुटे रहते हैं. प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी इंदौर मॉडल यहां लागू करने की कोशिश कर रहे हैं. रैंक सुधारने के लिए कोशिशें भी हर बार होती हैं. लेकिन अब इस नई पहल का नतीजा क्या आएगा निगम के अधिकारियों को मिली तस्वीरों और वीडियो से जाहिर हो जाता है. लोग इनाम के लिए फोटो तो भेज रहे हैं लेकिन एक दूसरे की गलतियों पर पर्दा डाल रहे हैं. हांलाकि इस नई कोशिश को सफल बनाने के लिए अभी कुछ दिन और लोगों को देने की बात की जा रही है. फिलहाल नगर निगम के प्लान में निगम की सीमा में कचरा फेंकने वालों के फोटो या वीडियो को ही शामिल किया जाएगा. वह फोटो-वीडियो को दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर 9406915779 शेयर किए जाएंगे. वहीं इसके बाद संबंधित वार्ड के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी या WHO के वेतन से 101 रुपये की वसूली भी की जाएगी.

gwalior municipal corporation adopted new invitation
ग्वालियर नगर निगम की नई स्कीम

एमपी में पंचायत चुनाव रोकने पर जल्द होगा फैसला! ओबीसी आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी शिवराज सरकार

स्वच्छता में पिछड़े कोशिशों में नहीं- निगम आयुक्त

ऐसा नहीं है कि ग्वालियर में स्वच्छता के लिए ये पहली कोशिश और पहला प्लान हो. रामधुन बजाकर लोगों को जागरुक करने का प्लान बना और कुछ दिन चला भी. बावजूद इसके इसमें कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई. लिहाजा अब कोशिश की जा रही है कि लोगों में गंदगी को लेकर शर्मिंदगी का भाव हर हाल में लाया जाए. इस नई कोशिश में हालांकि अभी सिर्फ 24 घंटे ही गुजरे हैं लिहाजा किसी नतीजे पर तत्काल नहीं पहुंचा जा सकता. ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल का कहना है कि कोशिश ये की जा रही है कि लोगों को गंदगी फैलाने से रोकने के लिए जो भी सूचना मिल सके हासिल किया जाए और उसके अनुसार टीम तत्काल हरकत में आए. जो लोग शहर को गंदा कर रहे हैं उनकी सूचना मिले और उन्हे कार्रवाई के दायरे में भी लाया जाए. नकद इनाम से लोगों को मौका मिलेगा और हमें सटीक जानकारी.

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह नगर को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. आए दिन नवाचार किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब एक नई स्कीम लाई गई है जो काफी चर्चा में है. ग्वालियर कमिश्नर ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि खुले में कचरा फेंकने वालों की फोटो लें और उसे नगर निगम के WhatsApp नंबर 9406915779 पर भेजें. ऐसा करने पर जिस नंबर से फोटो-वीडियो आएगा उसे 51 रुपए का इनाम दिया जाएगा. बशर्ते आप उस नंबर से Phone Pay, Google Pay या E-वॉलेट यूज करते हों.

Municipal Corporation issued a WhatsApp number
नगर निगम ने जारी किया एक व्हाट्सएप नंबर

पहले दिन आए 400 से अधिक फोटो-वीडियो
ग्वालियर नगर निगर की इस पहल के बाद रिस्पॉंस भी अच्छा मिला. पहले दिन नगर निगम के वॉटसएप नंबर पर 24 घंटे में 400 से ज्यादा फोटो-वीडियो आए. लेकिन निगम ने किसी को भी इनाम नहीं दिया. बाद में जब मामला आगे बढ़ा तो पता चला कि लोगों ने जो फोटो भेजें वो खुले में कचरा फेंकने वालों की बजाए गली मोहल्लों, बाजारों में पड़े कचरे के ढेर और गंदगी के फोटो और वीडियो थे. 90 प्रतिशत लोगों ने तो कचरा घर का ही फोटो भेज दिया. स्वच्छता में ग्वालियर हर बार पिछड़ जाता है.

स्वच्छता के प्रति नगर निगम का नया प्लान

नगर निगम के अधिकारियों की टीम ने इंदौर का दौरा किया. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लगातार सफाई में जुटे रहते हैं. प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी इंदौर मॉडल यहां लागू करने की कोशिश कर रहे हैं. रैंक सुधारने के लिए कोशिशें भी हर बार होती हैं. लेकिन अब इस नई पहल का नतीजा क्या आएगा निगम के अधिकारियों को मिली तस्वीरों और वीडियो से जाहिर हो जाता है. लोग इनाम के लिए फोटो तो भेज रहे हैं लेकिन एक दूसरे की गलतियों पर पर्दा डाल रहे हैं. हांलाकि इस नई कोशिश को सफल बनाने के लिए अभी कुछ दिन और लोगों को देने की बात की जा रही है. फिलहाल नगर निगम के प्लान में निगम की सीमा में कचरा फेंकने वालों के फोटो या वीडियो को ही शामिल किया जाएगा. वह फोटो-वीडियो को दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर 9406915779 शेयर किए जाएंगे. वहीं इसके बाद संबंधित वार्ड के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी या WHO के वेतन से 101 रुपये की वसूली भी की जाएगी.

gwalior municipal corporation adopted new invitation
ग्वालियर नगर निगम की नई स्कीम

एमपी में पंचायत चुनाव रोकने पर जल्द होगा फैसला! ओबीसी आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी शिवराज सरकार

स्वच्छता में पिछड़े कोशिशों में नहीं- निगम आयुक्त

ऐसा नहीं है कि ग्वालियर में स्वच्छता के लिए ये पहली कोशिश और पहला प्लान हो. रामधुन बजाकर लोगों को जागरुक करने का प्लान बना और कुछ दिन चला भी. बावजूद इसके इसमें कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई. लिहाजा अब कोशिश की जा रही है कि लोगों में गंदगी को लेकर शर्मिंदगी का भाव हर हाल में लाया जाए. इस नई कोशिश में हालांकि अभी सिर्फ 24 घंटे ही गुजरे हैं लिहाजा किसी नतीजे पर तत्काल नहीं पहुंचा जा सकता. ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल का कहना है कि कोशिश ये की जा रही है कि लोगों को गंदगी फैलाने से रोकने के लिए जो भी सूचना मिल सके हासिल किया जाए और उसके अनुसार टीम तत्काल हरकत में आए. जो लोग शहर को गंदा कर रहे हैं उनकी सूचना मिले और उन्हे कार्रवाई के दायरे में भी लाया जाए. नकद इनाम से लोगों को मौका मिलेगा और हमें सटीक जानकारी.

Last Updated : Dec 22, 2021, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.