ETV Bharat / city

बच्चा चोरी की अफवाहों से बढ़े मॉब लिंचिंग के मामले, निर्दोष लोगों पर गुस्सा निकाल रही है भीड़

मध्यप्रदेश में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाहों का दौर जारी है. प्रदेश में बच्चा चोरी के शक में मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी बढ़ रही है. ग्वालियर- चंबल संभाग से लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. संभाग के जिले भिंड, मुरैना, गुना और दतिया में बच्चा चोरी की अफवाहों से लोग परेशान हैं.

बच्चा चोरी की अफवाहों से बढ़े मॉब लिंचिंग के मामले
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:21 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 1:29 AM IST

ग्वालियर। प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहों का बाजार इतना गर्म हो चुका है कि लोग बच्चों को स्कूल तक भेजने में हिचक रहे हैं. ग्वालियर में मंदिर से लौट रहे दो बाबाओं को बच्चा चोर के शक में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने जमकर पीटा. पुलिस ने जब घटना की जांच पड़ताल की, तो दोनों बाबा मंदिर में पूजा करने वाले बताए गए.

बच्चा चोरी की अफवाहों से बढ़े मॉब लिंचिंग के मामले

ऐसा ही एक और मामला सामने आया, ग्वालियर के झांसी रोड पर दो महिलाओं को बच्चा चोरी के शक में भीड़ पीटने लगी. लेकिन भीड़ आक्रामक होती, उससे पहले पुलिस ने वहां पहुंचकर महिलाओं को कस्टेटी में लिया. हालांकि इन दोनों महिलाओं पर एक स्थानीय महिला ने आरोप लगाया है कि वह बच्चों को जबरदस्ती पकड़ रही थी.

आलम यह है कि पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में बच्चों चोरी के कई मामले सामने आए है. आकड़ों पर गौर करे तो ग्वालियर से तीन, गुना से पांच, शिवपुरी से 6 दतिया से 3, मुरैना से 3, भिंड से दो और अशोकनगर से एक मामला सामने आया है. इन सभी मामलों में बच्चा चोरी के शक में मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आई है.

पुलिस भी मामलों में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं दे पा रही है. ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू ने अलर्ट जारी करते हुए इस तरह के मामलों को अफवाह बताया है. आईजी भले ही कुछ भी कहे, लेकिन पुलिस भी यह साबित नहीं कर पा रही है कि क्या प्रदेश में वाकई में कोई बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है या फिर ये महज अफवाहों से ज्यादा कुछ नहीं है. लेकिन ऐसी घटनाओं से ग्वालियर- चंबल सहित पूरे प्रदेश में भय का वातावरण बन रहा है. जिसे रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए.

ग्वालियर। प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहों का बाजार इतना गर्म हो चुका है कि लोग बच्चों को स्कूल तक भेजने में हिचक रहे हैं. ग्वालियर में मंदिर से लौट रहे दो बाबाओं को बच्चा चोर के शक में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने जमकर पीटा. पुलिस ने जब घटना की जांच पड़ताल की, तो दोनों बाबा मंदिर में पूजा करने वाले बताए गए.

बच्चा चोरी की अफवाहों से बढ़े मॉब लिंचिंग के मामले

ऐसा ही एक और मामला सामने आया, ग्वालियर के झांसी रोड पर दो महिलाओं को बच्चा चोरी के शक में भीड़ पीटने लगी. लेकिन भीड़ आक्रामक होती, उससे पहले पुलिस ने वहां पहुंचकर महिलाओं को कस्टेटी में लिया. हालांकि इन दोनों महिलाओं पर एक स्थानीय महिला ने आरोप लगाया है कि वह बच्चों को जबरदस्ती पकड़ रही थी.

आलम यह है कि पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में बच्चों चोरी के कई मामले सामने आए है. आकड़ों पर गौर करे तो ग्वालियर से तीन, गुना से पांच, शिवपुरी से 6 दतिया से 3, मुरैना से 3, भिंड से दो और अशोकनगर से एक मामला सामने आया है. इन सभी मामलों में बच्चा चोरी के शक में मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आई है.

पुलिस भी मामलों में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं दे पा रही है. ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू ने अलर्ट जारी करते हुए इस तरह के मामलों को अफवाह बताया है. आईजी भले ही कुछ भी कहे, लेकिन पुलिस भी यह साबित नहीं कर पा रही है कि क्या प्रदेश में वाकई में कोई बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है या फिर ये महज अफवाहों से ज्यादा कुछ नहीं है. लेकिन ऐसी घटनाओं से ग्वालियर- चंबल सहित पूरे प्रदेश में भय का वातावरण बन रहा है. जिसे रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए.

Intro:ग्वालियर- मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में इन दिनों बच्चा चोरी की आवाज जोरों पर है जिसके चलते भीड़ चोरी के आरोप में पकड़े गए लोगों को पीट-पीटकर अधमरा कर रही है। ताजा मामला ग्वालियर में शंकरपुर, माधवगंज और झांसी रोड का है तो वही भिंड, मुरैना, गुना और दतिया में भी लगातार घटनाओं में इजाफा हो रहा है। वही ऐसी घटनाओं से ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू ने अलर्ट जारी कर दिया है कि पुलिसकर्मी ऐसी घटनाओं पर विराम लगाएं साथ ही अभाव से दूर रहे।


Body:मंदिर से लौट रही किन्नर सखी बाबा और उनके दो जनों पर ग्वालियर में कुछ लोगों ने बच्चा चोरी करने वाला कर हमला कर दिया कुछ ही देर में वहां 100 से अधिक क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए। सड़क पर घसीट घसीट कर सखी और उसके साथियों को सिर्फ अफवाह पर पीटा गया। बच्चा चोर गैंग के पकड़े जाने और हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । किसी तरह बेकाबू भीड़ से तीनों लोगों को बाहर निकाला । घायलों को थाना लाकर पूछताछ की तो उन्होंने खुद को मंदिर पर पूजा करने वाला बताया। इसके बाद पुलिस ने घायल सखी बाबा की शिकायत पर अफवाह फैलाकर उन पर हमला करने वाली दो नामजद सहित भीड़ पर मामला दर्ज कर लिया है ग्वालियर में मॉब लिंचिंग की यह पहली घटना है। तो वहीं दूसरी घटना झांसी रोड से आई है जहां 2 महिलाओं को बच्चा चोरी के शक में पकड़ लिया। लेकिन भीड़ आक्रामक होती उससे पहले पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपी महिलाओं को अपनी कस्टडी में ले लिया। बच्चा चोरी की अफवाहें ग्वालियर चंबल अंचल में जोरों से फैल रही है लगातार अंचल के जिलों से बच्चा चोरी होने की घटनाएं आ रही है जिसमें बच्चा चोरी के शक पर पर लोगों ने कई लोगों को पकड़ कर उनकी मारपीट की है। लेकिन असल में पुलिस भी यह साबित नहीं कर पा रही है क्या यह लोग वाकई बच्चा चोरी करने की रात में घूम रहे हैं या फिर कोई दूसरा कारण है। लेकिन ऐसी घटनाओं से पूरे वाली चंबल अंचल के लोगों में भय पैदा हो गया है सभी अपने बच्चों को घर की चारदीवारी के अंदर बैठाए हुए है ।

अगर हम ग्वालियर चंबल संभाग की बच्चा चोरी अखबार पर नजर डालें तो यह आंकड़े सामने निकल कर आ रहे है।

ग्वालियर 3
गुना 5
शिवपुरी 6
दतिया 3
मुरैना 3
भिंड 2
अशोक नगर 1


Conclusion:बाईट - राजा बाबू , आईजी ग्वालियर जोन
Last Updated : Aug 9, 2019, 1:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.