ETV Bharat / city

Gwalior में फिर हुआ रिश्तों का खून: प्रॉपर्टी के लिए भाई ने भाई को गोली मारी, मां की कर रहा था तरफदारी

जमीन के लिए कैसे रिश्तों का खून होता है, इसकी मिसाल ग्वालियर में फिर देखने को मिली. थाटीपुर थाना क्षेत्र के तृप्ति नगर इलाके में यहां एक भाई ने अपने ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी (property dispute brother opened fire gwalior) और फरार हो गया. दूसरे मामले में पिछोर थाना क्षेत्र के बड़ी अकबई गांव में दबंगों ने बंधक बनाकर दलित को इतना पीटा, कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

property dispute brother opened fire gwalior
प्रॉपर्टी के लिए भाई ने भाई को गोली मारी
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 7:10 PM IST

ग्वालियर। शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के तृप्ति नगर इलाके में संपत्ति विवाद में अपने ही भाई-बहन पर फायरिंग करने वाले कलयुगी बड़े भाई का अब तक सुराग नहीं लगा है. इस बीच छोटे भाई रवि ने इलाज के दौरान अस्पताल में शुक्रवार को दम तोड़ दिया. जबकि (property dispute brother opened fire gwalior)बहन पूनम का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल

तृप्ति नगर में रहने वाले सोनू शर्मा का अपनी मां उषा शर्मा से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. वह अपनी मां से दो कमरे लेना चाहता था, जबकि मां सभी के साथ में मिलजुल कर रहने के पक्ष में थी. सोनू पहले भी हत्या के एक मामले में आरोपी रह चुका है. (gwalior brother murdered younger brother)उसका मामला कोर्ट में लंबित है. जेल से छूटने के बाद सोनू ने गुरुवार को भी अपनी मां उषा शर्मा से झगड़ा किया था. उसके साथ साले और ससुर भी आए थे.

भाई ने की मां की पैरवी, तो बड़े भाई ने मार दी गोली

भाई रवि अपनी मां के पक्ष में बोलने लगा तो सोनू ने पिस्टल से रवि और बहन पूनम पर फायरिंग कर दी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार सुबह रवि शर्मा ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने सोनू के खिलाफ हत्या का मामला (bhai ne ki bhai ki hatya gwalior)दर्ज कर लिया है.

दलित को बंधक बनाकर पीटा, अस्पताल में मौत

ग्वालियर में ही पिछोर थाना क्षेत्र के बड़ी अकबई गांव में दबंगों ने बंधक बनाकर एक दलित व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट की. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई . पुलिस के मुताबिक कुछ सालों पहले रामहेत को पट्टे के रूप में ढाई बीघा जमीन पिछोर इलाके में पहाड़ी के नीचे मिली थी. लेकिन रामहेत चाह कर भी अपनी जमीन पर खेती नहीं कर पा रहा था. इस जमीन पर गांव के ही बलवीर तोमर और उसके बेटे रविंद्र तोमर की निगाह थी. कई बार यह लोग रामहेत को धमका चुके थे.

Omicron Corona New Variant: मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के ACS मोहम्मद सुलेमान ने कहा जनवरी में बढ़ सकता है खतरा

जमीन के झगड़े ने ली जान

पिछले सात-आठ सालों से दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा था. रामहेत गुरुवार को भी अपनी जमीन पर गया था. यहां बलवीर तोमर और उसके लड़के रविंद्र तोमर के अलावा दो अन्य लोगों ने उसे पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की. घायल हालत में रामहेत को जमीन के पास फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामहेत को अस्पताल भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई.

ग्वालियर। शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के तृप्ति नगर इलाके में संपत्ति विवाद में अपने ही भाई-बहन पर फायरिंग करने वाले कलयुगी बड़े भाई का अब तक सुराग नहीं लगा है. इस बीच छोटे भाई रवि ने इलाज के दौरान अस्पताल में शुक्रवार को दम तोड़ दिया. जबकि (property dispute brother opened fire gwalior)बहन पूनम का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल

तृप्ति नगर में रहने वाले सोनू शर्मा का अपनी मां उषा शर्मा से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. वह अपनी मां से दो कमरे लेना चाहता था, जबकि मां सभी के साथ में मिलजुल कर रहने के पक्ष में थी. सोनू पहले भी हत्या के एक मामले में आरोपी रह चुका है. (gwalior brother murdered younger brother)उसका मामला कोर्ट में लंबित है. जेल से छूटने के बाद सोनू ने गुरुवार को भी अपनी मां उषा शर्मा से झगड़ा किया था. उसके साथ साले और ससुर भी आए थे.

भाई ने की मां की पैरवी, तो बड़े भाई ने मार दी गोली

भाई रवि अपनी मां के पक्ष में बोलने लगा तो सोनू ने पिस्टल से रवि और बहन पूनम पर फायरिंग कर दी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार सुबह रवि शर्मा ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने सोनू के खिलाफ हत्या का मामला (bhai ne ki bhai ki hatya gwalior)दर्ज कर लिया है.

दलित को बंधक बनाकर पीटा, अस्पताल में मौत

ग्वालियर में ही पिछोर थाना क्षेत्र के बड़ी अकबई गांव में दबंगों ने बंधक बनाकर एक दलित व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट की. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई . पुलिस के मुताबिक कुछ सालों पहले रामहेत को पट्टे के रूप में ढाई बीघा जमीन पिछोर इलाके में पहाड़ी के नीचे मिली थी. लेकिन रामहेत चाह कर भी अपनी जमीन पर खेती नहीं कर पा रहा था. इस जमीन पर गांव के ही बलवीर तोमर और उसके बेटे रविंद्र तोमर की निगाह थी. कई बार यह लोग रामहेत को धमका चुके थे.

Omicron Corona New Variant: मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के ACS मोहम्मद सुलेमान ने कहा जनवरी में बढ़ सकता है खतरा

जमीन के झगड़े ने ली जान

पिछले सात-आठ सालों से दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा था. रामहेत गुरुवार को भी अपनी जमीन पर गया था. यहां बलवीर तोमर और उसके लड़के रविंद्र तोमर के अलावा दो अन्य लोगों ने उसे पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की. घायल हालत में रामहेत को जमीन के पास फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामहेत को अस्पताल भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.