ETV Bharat / city

Pritam Lodhi's Challenge बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ प्रीतम लोधी की अभद्र टिप्पणी, सामने आने की दी चुनौती - बागेश्र्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री

प्रीतम लोधी ने कहा है कि एक तथाकथित कथावाचक मेरी ठठरी बांधने की बात कर रहा है, अगर बागेश्वर धाम को मुझसे मिलने का शौक है तो वह मेरे सामने आकर मिले तब उसको एहसास होगा कि मैं क्या हूं. उन्होंने यह भी कहा ऐसे ही लोग जो अपने आप को ज्ञानी समझते हैं इन्हें भगवान ने माल दिया है यही लोग ऐसी बातें करते हैं जिनसे समाज के अंदर जहर फैलता है. Pritam Lodhi's Challenge ,Bageshwar Dham spreading poison in the society

Pritam Lodhi Challenge
बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 8:17 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 9:16 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी की अभद्र जुबान रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब उन्होंने बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी की है. प्रीतम लोधी ने कहा है कि एक तथाकथित कथावाचक Pritam Lodhi's Challenge मेरी ठठरी बांधने की बात कर रहा है, अगर बागेश्वर धाम को मुझसे मिलने का शौक है तो वह मेरे सामने आकर मिले तब उसको एहसास होगा कि मैं क्या हूं. उन्होंने यह भी कहा ऐसे ही लोग जो अपने आप को ज्ञानी समझते हैं spreading poison in the society.इन्हें भगवान ने माल दिया है यही लोग ऐसी बातें करते हैं जिनसे समाज के अंदर जहर फैलता है.

तो पजामा...हो जाएगा: प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को खुद के सामने आने की चुनौती देते हुए कहा है कि मेरी ठठरी (शवयात्रा) निकालने की बात कहने वाला कथावाचक अगर मेरे सामने आ जाए तो उसका पजामा गीला हो जाएगा. उन्होंने पुराने मामले पर सफाई देते हुए खुद को बच्चा भी बता डाला. लोधी ने कहा कि मैं तो अनपढ़ हूं अगर मैंने कोई गलती से कुछ बातें कर दी है तो मैंने सार्वजनिक माफी भी मांगी, लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने मुझे निष्कासित कर दिया अगर कोई बच्चा गलती कर आता है तो उसको माफ कर दिया जाता है, लेकिन मुझे माफ करने की बजाय पार्टी ने मुझे निष्कासित कर दिया और मुझ पर कई मामले दर्ज करवा दिए. हिंदू महासभा कीे प्रीतम लोधी को जिला बदर की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि अगर मुझे जिला वदर करेंगे तो 6 महीने के लिए करेंगे और फिर मैं वापस आ जाऊंगा. वे मुझे पाकिस्तान नहीं भेज सकते हैं.

ग्वालियर। बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी की अभद्र जुबान रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब उन्होंने बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी की है. प्रीतम लोधी ने कहा है कि एक तथाकथित कथावाचक Pritam Lodhi's Challenge मेरी ठठरी बांधने की बात कर रहा है, अगर बागेश्वर धाम को मुझसे मिलने का शौक है तो वह मेरे सामने आकर मिले तब उसको एहसास होगा कि मैं क्या हूं. उन्होंने यह भी कहा ऐसे ही लोग जो अपने आप को ज्ञानी समझते हैं spreading poison in the society.इन्हें भगवान ने माल दिया है यही लोग ऐसी बातें करते हैं जिनसे समाज के अंदर जहर फैलता है.

तो पजामा...हो जाएगा: प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को खुद के सामने आने की चुनौती देते हुए कहा है कि मेरी ठठरी (शवयात्रा) निकालने की बात कहने वाला कथावाचक अगर मेरे सामने आ जाए तो उसका पजामा गीला हो जाएगा. उन्होंने पुराने मामले पर सफाई देते हुए खुद को बच्चा भी बता डाला. लोधी ने कहा कि मैं तो अनपढ़ हूं अगर मैंने कोई गलती से कुछ बातें कर दी है तो मैंने सार्वजनिक माफी भी मांगी, लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने मुझे निष्कासित कर दिया अगर कोई बच्चा गलती कर आता है तो उसको माफ कर दिया जाता है, लेकिन मुझे माफ करने की बजाय पार्टी ने मुझे निष्कासित कर दिया और मुझ पर कई मामले दर्ज करवा दिए. हिंदू महासभा कीे प्रीतम लोधी को जिला बदर की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि अगर मुझे जिला वदर करेंगे तो 6 महीने के लिए करेंगे और फिर मैं वापस आ जाऊंगा. वे मुझे पाकिस्तान नहीं भेज सकते हैं.

Last Updated : Aug 24, 2022, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.