ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगाए गए कर्फ्यू के दौरान पुलिस प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन करने वाले से रिकॉर्ड तोड़ राजस्व वसूला है. पुलिस कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर लगातार चालानी कार्रवाई कर रही थी. लिहाजा डेढ़ महीने में विभाग ने 62 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है.
- 62 हजार लोगों के हुए चालान
ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगे कर्फ्यू के दौरान लगभग 62 हजार लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 62 हजार लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के दौरान लगभग 62 लाख रुपए सरकारी खाते में जमा किए हैं. पुलिस के मुताबिक, कोरोना कर्फ्यू में बिना मास्क वाले लोगों पर 100 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है. मास्क न पहनने वालों में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे और सभी से समान प्रकार की चालान राशि वसूली गई है. प्रशासन ने कोरोना के कारण रोजगार के हालात को देखते हुए भी चालान राशि कम रखी थी ताकि लोगों को इसके कारण कोई परेशानी न हो और गाइडलाइन का पालन न करने का सबक भी मिल जाए.
कमलनाथ ने प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते एक भी बेड नहीं बढ़ायाः विश्वास सारंग
- 7457 हजार चालान दोपहिया वाहन के हुए
ग्वालियर पुलिस के मुताबिक, पिछले 2 महीने में पुलिस ने की चालानी कार्रवाई करते हुए 7457 हजार चालान दोपहिया वाहन पर तीन सवारियां बैठाने को लेकर किए हैं. 5823 हजार चालान चार पहिया वाहनों में अधिक सवारी को लेकर और 62 हजार बगैर मास्क वाले लोगों के हुए हैं.