ग्वालियर। एडवोकेट उमेश बोहरे ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करके पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की है. बोहरे ने केंद्र सरकार के सचिव, राष्ट्रपति, गृह मंत्रालय, प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पार्टी बनाया है.
उमेश बोहरे ने कहा है कि पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत सीरियस कंडीशन में है और उन्हें गोपनीय तरीके से लंदन के अस्पताल में शिफ्ट किया है. इसके बावजूद केंद्र सरकार अरुण जेटली की बीमारी की खबर छुपा रही है. न तो उनका मेडिकल बुलेटिन जारी कर रही है और न ही उनके बारे में कुछ बताया जा रहा है.
उमेश बोहरे का कहना है कि अरुण जेटली के स्वास्थ्य को लेकर जो भ्रम की स्थिति बनी हुई है उसमें पर्दा उठ सके, इसलिए उन्होंने यह याचिका लगाई है. इसके साथ ही उनका कहना है कि उन्हें जेटली जी के स्वास्थ्य की चिंता हो रही है. इसलिए सरकार को उनका मेडिकल बुलेटिन जारी करना चाहिए. फिलहला अरुण जेटली वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है.