ETV Bharat / city

Nauradehi Wildlife Sanctuary: नए वाइल्डलाइफ टूरिज्म डेस्टिनेशन पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा, जानें कब से खुलेगा नौरादेही अभ्यारण

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:10 PM IST

बाघों के नए बसेरे के रूप में अपनी पहचान बना रहे नौरादेही अभ्यारण में पिछले 2 सालों में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. जिसको लेकर वन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. नौरादेही अभ्यारण को टाइगर रिजर्व में परिवर्तित करने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है. पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में मध्य प्रदेश वन विभाग द्वारा नौरादेही अभ्यारण की वेबसाइट भी तैयार की गई है. (Nauradehi Wildlife Sanctuary) (tourists increasing Nauradehi Wildlife Sanctuary) (facilities increasing Nauradehi Wildlife Sanctuary)

Nauradehi will open for tourists from October 1
एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा नौरादेही

सागर। मध्यप्रदेश में भरपूर वन संपदा और वन्य जीव हैं. पूरे देश में मध्यप्रदेश का वाइल्डलाइफ टूरिज्म अलग स्थान रखता है और देश के कोने-कोने से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. मध्यप्रदेश में अब वाइल्डलाइफ टूरिज्म के नए डेस्टिनेशन भी सामने आ रहे हैं. अगर आप कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच जैसी जगहों के अलावा नई जगह पर घूमना चाहते हैं. तो मध्य प्रदेश के सबसे बड़े वन्य जीव अभ्यारण नौरादेही अभ्यारण्य में घूम सकते हैं. यहां आपको टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी, तो कई तरह के प्रवासी पक्षी भी नजर आएंगे. रंग बिरंगी तितलियां आप का मन मोह लेंगी. पिछले 2 सालों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के कारण नौरादेही अभ्यारण प्रबंधन पर्यटकों के लिए कई तरह की सुविधाओं का विकास कर रहा है.

नए वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो रहा नौरादेही

एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण: नौरादेही अभ्यारण्य मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा अभ्यारण्य है. इसका क्षेत्रफल 1197 वर्ग किलोमीटर है. यह मध्यप्रदेश के सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिले में फैला हुआ है. पिछले कुछ सालों में नौरादेही अभ्यारण वाइल्डलाइफ टूरिज्म के नए डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है. एक अक्टूबर से नौरादेही अभ्यारण्य पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. पिछले 2 सालों से लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए नौरादेही अभ्यारण में प्रबंधन द्वारा पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. नौरादेही अभ्यारण्य के डीएफओ सुधांशु यादव बताते हैं कि, 'पर्यटकों के बढ़ते रुझान को देखते हुए हमारी टीम प्राकृतिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर काम कर रही है. हम पर्यटन के लिहाज से विशाल अभ्यारण्य के अंदर नए रूट तैयार कर रहे हैं. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई सुविधाएं भी विकसित कर रहे हैं'.

टाइगर के साथ तरह-तरह की पक्षी और रंग बिरंगी तितलियां: नौरादेही अभ्यारण्य के नए वाइल्डलाइफ टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में चर्चा में आने की प्रमुख वजह बाघों का नया बसेरा है. 2018 में राष्ट्रीय बाघ परियोजना के अंतर्गत एक बाघ और बाघिन को लाकर नौरादेही में बसाया गया था. महज 4 सालों में इनकी संख्या 12 पहुंच गई है. इसके अलावा नौरादेही अभयारण्य में करीब 200 किस्म के पक्षी पाए जाते हैं. जिनका अभयारण्य प्रबंधन द्वारा दो बार सर्वे भी कराया गया है. नौरादेही अभ्यारण में रंग बिरंगी तितलियों की भरमार है. अभयारण्य प्रबंधन द्वारा तितलियों का भी सर्वे कराया गया है.

Nauradehi Forest Sanctuary नौरादेही अभ्यारण्य में पर्यटकों को आकर्षित करने वेबसाइट का हुआ लोकार्पण

नए वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन के रूप में हो रहा है विकसित: मध्यप्रदेश का वाइल्डलाइफ टूरिज्म देश ही नहीं, पूरी दुनिया में मशहूर है. मध्यप्रदेश में कई टाइगर रिजर्व, नेशनल पार्क के अलावा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी हैं, जो वाइल्डलाइफ टूरिस्ट को आकर्षित करती हैं. वाइल्डलाइफ टूरिज्म में आमतौर पर ये चलन देखने को मिलता है कि, लोग नई-नई जगह देखना चाहते हैं. कई पर्यटक नए इलाके घूमना चाहते हैं. कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच जैसे टाइगर रिजर्व घूम कर बोर हो चुके लोग नए वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन की तलाश में जुटे हुए हैं. नौरादेही अभ्यारण्य को इस लिहाज से नए टूरिस्ट साइट के रूप में देखा जा रहा है. पिछले 2 सालों में नौरादेही अभयारण्य में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.

पर्यटकों की सुविधाओं के लिए किए जा रहे हैं विकास कार्य: नौरादेही अभ्यारण्य में पर्यटकों की बढ़ रही रूचि को देखते हुए, अभयारण्य प्रबंधन द्वारा पर्यटकों की सुविधाओं के लिहाज से कई कार्य किए जा रहे हैं. पर्यटकों की सुविधा के लिए 1197 वर्ग किमी में फैले अभयारण्य में टूरिस्ट रूट बनाए जा रहे हैं. अभ्यारण्य की हाल ही में वेबसाइट लांच की गई है. जिसमें बुकिंग से लेकर तमाम तरह की सुविधा और अभयारण्य के बारे में जानकारी दी गई है. अभ्यारण्य के इको सेंसेटिव जोन के बाहर होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट विकसित करने के लिए निजी कंपनियां भी अभ्यारण से संपर्क कर रही हैं. भविष्य में नौरादेही अभयारण्य में कई संभावनाएं नजर आ रही हैं. (Nauradehi Wildlife Sanctuary) (tourists increasing Nauradehi Wildlife Sanctuary) (facilities increasing Nauradehi Wildlife Sanctuary)

सागर। मध्यप्रदेश में भरपूर वन संपदा और वन्य जीव हैं. पूरे देश में मध्यप्रदेश का वाइल्डलाइफ टूरिज्म अलग स्थान रखता है और देश के कोने-कोने से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. मध्यप्रदेश में अब वाइल्डलाइफ टूरिज्म के नए डेस्टिनेशन भी सामने आ रहे हैं. अगर आप कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच जैसी जगहों के अलावा नई जगह पर घूमना चाहते हैं. तो मध्य प्रदेश के सबसे बड़े वन्य जीव अभ्यारण नौरादेही अभ्यारण्य में घूम सकते हैं. यहां आपको टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी, तो कई तरह के प्रवासी पक्षी भी नजर आएंगे. रंग बिरंगी तितलियां आप का मन मोह लेंगी. पिछले 2 सालों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के कारण नौरादेही अभ्यारण प्रबंधन पर्यटकों के लिए कई तरह की सुविधाओं का विकास कर रहा है.

नए वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो रहा नौरादेही

एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण: नौरादेही अभ्यारण्य मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा अभ्यारण्य है. इसका क्षेत्रफल 1197 वर्ग किलोमीटर है. यह मध्यप्रदेश के सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिले में फैला हुआ है. पिछले कुछ सालों में नौरादेही अभ्यारण वाइल्डलाइफ टूरिज्म के नए डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है. एक अक्टूबर से नौरादेही अभ्यारण्य पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. पिछले 2 सालों से लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए नौरादेही अभ्यारण में प्रबंधन द्वारा पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. नौरादेही अभ्यारण्य के डीएफओ सुधांशु यादव बताते हैं कि, 'पर्यटकों के बढ़ते रुझान को देखते हुए हमारी टीम प्राकृतिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर काम कर रही है. हम पर्यटन के लिहाज से विशाल अभ्यारण्य के अंदर नए रूट तैयार कर रहे हैं. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई सुविधाएं भी विकसित कर रहे हैं'.

टाइगर के साथ तरह-तरह की पक्षी और रंग बिरंगी तितलियां: नौरादेही अभ्यारण्य के नए वाइल्डलाइफ टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में चर्चा में आने की प्रमुख वजह बाघों का नया बसेरा है. 2018 में राष्ट्रीय बाघ परियोजना के अंतर्गत एक बाघ और बाघिन को लाकर नौरादेही में बसाया गया था. महज 4 सालों में इनकी संख्या 12 पहुंच गई है. इसके अलावा नौरादेही अभयारण्य में करीब 200 किस्म के पक्षी पाए जाते हैं. जिनका अभयारण्य प्रबंधन द्वारा दो बार सर्वे भी कराया गया है. नौरादेही अभ्यारण में रंग बिरंगी तितलियों की भरमार है. अभयारण्य प्रबंधन द्वारा तितलियों का भी सर्वे कराया गया है.

Nauradehi Forest Sanctuary नौरादेही अभ्यारण्य में पर्यटकों को आकर्षित करने वेबसाइट का हुआ लोकार्पण

नए वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन के रूप में हो रहा है विकसित: मध्यप्रदेश का वाइल्डलाइफ टूरिज्म देश ही नहीं, पूरी दुनिया में मशहूर है. मध्यप्रदेश में कई टाइगर रिजर्व, नेशनल पार्क के अलावा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी हैं, जो वाइल्डलाइफ टूरिस्ट को आकर्षित करती हैं. वाइल्डलाइफ टूरिज्म में आमतौर पर ये चलन देखने को मिलता है कि, लोग नई-नई जगह देखना चाहते हैं. कई पर्यटक नए इलाके घूमना चाहते हैं. कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच जैसे टाइगर रिजर्व घूम कर बोर हो चुके लोग नए वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन की तलाश में जुटे हुए हैं. नौरादेही अभ्यारण्य को इस लिहाज से नए टूरिस्ट साइट के रूप में देखा जा रहा है. पिछले 2 सालों में नौरादेही अभयारण्य में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.

पर्यटकों की सुविधाओं के लिए किए जा रहे हैं विकास कार्य: नौरादेही अभ्यारण्य में पर्यटकों की बढ़ रही रूचि को देखते हुए, अभयारण्य प्रबंधन द्वारा पर्यटकों की सुविधाओं के लिहाज से कई कार्य किए जा रहे हैं. पर्यटकों की सुविधा के लिए 1197 वर्ग किमी में फैले अभयारण्य में टूरिस्ट रूट बनाए जा रहे हैं. अभ्यारण्य की हाल ही में वेबसाइट लांच की गई है. जिसमें बुकिंग से लेकर तमाम तरह की सुविधा और अभयारण्य के बारे में जानकारी दी गई है. अभ्यारण्य के इको सेंसेटिव जोन के बाहर होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट विकसित करने के लिए निजी कंपनियां भी अभ्यारण से संपर्क कर रही हैं. भविष्य में नौरादेही अभयारण्य में कई संभावनाएं नजर आ रही हैं. (Nauradehi Wildlife Sanctuary) (tourists increasing Nauradehi Wildlife Sanctuary) (facilities increasing Nauradehi Wildlife Sanctuary)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.