ETV Bharat / city

MP Urban Body Election 2022: ब्रेल लिपि की मदद से मतदान, इंदौर में दृष्टिबाधित छात्राओं ने किया मतदान - blind girl students vote in Indore

निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया. इंदौर में दृष्टिहीन छात्राओं ने अपने मतों का उपयोग करते हुए मतदान किया (Visually impaired girl students vote in Indore). भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने दृष्टिबाधित निशक्त जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ब्रेल लिपि में एपिक कार्ड और मतदाता पर्ची तैयार करने के निर्देश दिए थे. वहीं ग्वालियर में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने मतदान किया. (Former minister Jaibhan Singh Pawaiya casts his vote)

Braille script installed in EVMs for blind people in Indore
इंदौर में दृष्टिबाधित छात्राओं ने किया मतदान
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 7:09 PM IST

इंदौर/ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) में आम मतदाताओं को भले ईवीएम में देखकर प्रत्याशी चुनने का अधिकार हो, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग (ECI)के निर्देशानुसार इस अधिकार का प्रयोग अब दृष्टिहीन भी बखूबी कर रहे हैं. यही वजह है कि आज इंदौर के महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ (Mahesh Blind Welfare Association) की छात्राओं को देखने की क्षमता ना होने के बावजूद अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करके मतदान यज्ञ में अपनी आहुति दी.(Visually impaired girl students vote in Indore)

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने डाला वोट

ईवीएम में लगाया ब्रेल लिपि : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने दृष्टिबाधित निशक्त जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ब्रेल लिपि में एपिक कार्ड और मतदाता पर्ची तैयार करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इस आदेश के तहत मतदाता पर्ची तैयार करने के साथ ईवीएम में ही ब्रेल लिपि के जरिए प्रत्याशी चयन की सुविधा दी गई थी. नतीजतन आज दृष्टिबाधित छात्राओं को उनकी संस्थाओं से जब बताया गया कि मतदाता सूचियों में उनका नाम भी है तो वह सभी मतदान करने के लिए तैयार हो गई. (Braille script installed in EVMs for blind people in Indore)

दृष्टिबाधित छात्राओं ने मताधिकार का किया प्रयोग : एक बस में बैठकर महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ की करीब 50 छात्राएं अपने पोलिंग बूथ क्रमांक 817 वार्ड नंबर 31 के ग्रीन फील्ड स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंची, जहां उन्होंने बारी-बारी से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान छात्राओं ने बताया की निर्धारित प्रक्रिया के तहत पहले एक फॉर्म भरा गया. उसके बाद सहायक टीचर की मदद से ईवीएम के जरिए उन्होंने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मताधिकार के प्रयोग के बाद छात्राएं काफी खुश नजर आईं.

MP local bodies elections: निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म, 11 नगर निगम और 133 निकायों के लिए हुई वोटिंग

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने किया मतदान: ग्वालियर निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया पोलिंग बूथ पहुंचे थे. जहां उन्होंने मतदान किया (Former minister Jaibhan Singh Pawaiya casts his vote). मतदान करने के बाद पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा घर से निकल कर इस लोकतंत्र में अपना योगदान प्रदान करें. इसके साथ ही जयभान सिंह पवैया ने कहा कि जनता ने पहले दिन से ही मन बना लिया है. इस वजह से हम प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान का पर्व है, इसलिए सभी ग्वालियर वासी मतदान के लिए घर से निकले ताकि इस लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाया जा सके.

इंदौर/ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) में आम मतदाताओं को भले ईवीएम में देखकर प्रत्याशी चुनने का अधिकार हो, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग (ECI)के निर्देशानुसार इस अधिकार का प्रयोग अब दृष्टिहीन भी बखूबी कर रहे हैं. यही वजह है कि आज इंदौर के महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ (Mahesh Blind Welfare Association) की छात्राओं को देखने की क्षमता ना होने के बावजूद अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करके मतदान यज्ञ में अपनी आहुति दी.(Visually impaired girl students vote in Indore)

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने डाला वोट

ईवीएम में लगाया ब्रेल लिपि : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने दृष्टिबाधित निशक्त जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ब्रेल लिपि में एपिक कार्ड और मतदाता पर्ची तैयार करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इस आदेश के तहत मतदाता पर्ची तैयार करने के साथ ईवीएम में ही ब्रेल लिपि के जरिए प्रत्याशी चयन की सुविधा दी गई थी. नतीजतन आज दृष्टिबाधित छात्राओं को उनकी संस्थाओं से जब बताया गया कि मतदाता सूचियों में उनका नाम भी है तो वह सभी मतदान करने के लिए तैयार हो गई. (Braille script installed in EVMs for blind people in Indore)

दृष्टिबाधित छात्राओं ने मताधिकार का किया प्रयोग : एक बस में बैठकर महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ की करीब 50 छात्राएं अपने पोलिंग बूथ क्रमांक 817 वार्ड नंबर 31 के ग्रीन फील्ड स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंची, जहां उन्होंने बारी-बारी से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान छात्राओं ने बताया की निर्धारित प्रक्रिया के तहत पहले एक फॉर्म भरा गया. उसके बाद सहायक टीचर की मदद से ईवीएम के जरिए उन्होंने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मताधिकार के प्रयोग के बाद छात्राएं काफी खुश नजर आईं.

MP local bodies elections: निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म, 11 नगर निगम और 133 निकायों के लिए हुई वोटिंग

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने किया मतदान: ग्वालियर निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया पोलिंग बूथ पहुंचे थे. जहां उन्होंने मतदान किया (Former minister Jaibhan Singh Pawaiya casts his vote). मतदान करने के बाद पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा घर से निकल कर इस लोकतंत्र में अपना योगदान प्रदान करें. इसके साथ ही जयभान सिंह पवैया ने कहा कि जनता ने पहले दिन से ही मन बना लिया है. इस वजह से हम प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान का पर्व है, इसलिए सभी ग्वालियर वासी मतदान के लिए घर से निकले ताकि इस लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.