ग्वालियर। बीजेपी में शामिल सिंधिया समर्थक विधायक इमरती देवी का पोस्टर न लगाने देने को लेकर दर्द झलक उठा.अंबेडकर जयंती पर डबरा में चल समारोह निकल रहा था. जिसके लिए शहर भर में पोस्टर लगाए गए थे. दूसरी तरफ 15 अप्रैल को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को जन्मदिन की बधाई देने वाले पोस्टरों से समर्थकों ने शहर को पाट दिया था. कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त इमरती देवी भी बाबा साहेब की जयंती पर पोस्टर लगाना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका जिसके बाद उनका दर्द झलल उठा और वे मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा सुनाती नजर आईं.
ऐसे कैसे मिलेंगे दलितों के वोट? पोस्टर लगाने की जगह न मिलने से नाराज इमरती देवी का गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मनमुटाव भी सामने आया. इमरती देवी ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सीएम साहब एक तरफ आप दलितों के वोट लेने की बात करते हो दूसरी तरफ उनकी जयंती पर शहर में पोस्टर लगाने की जगह नहीं मिलती है. अपना दर्द बयां करते हुए इमरती देवी ने कहा कि मैं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से कहना चाहती हूं कि जहां आप एक ओर हमारे वोट यानी कि दलित समाज का वोट लेने की बात तो करते हैं, लेकिन कभी उन्हें अधिकार देने की बात नहीं करते. 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का होर्डिंग लगाने के लिए शहर में जगह नहीं मिली.
मंत्रीजी जन्मदिन, बाबा साहेब को जगह नहीं: डबरा में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का घर है. 15 अप्रैल को उनका जन्मदिन भी है. समर्थकों ने बधाई संदेश देते हुए पूरे शहर में बैनर पोस्टर लगा दिए हैं. इस वजह से 14 तारीख को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर इमरती देवी को पोस्टर लगाने की जगह नहीं मिली. इसके बाद वे सरकार पर बिफर पड़ी और सीएम शिवराज को शिकायत की.